‘दबंग 3’ ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा और कौन से फिल्मों ने किया इसको पार जानिए

सलमान खान की फिल्म ‘दबंग 3’ ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. क्रिसमस कलेक्शन के बाद फिल्म 120 करोड़ तक पहुंच चुकी है. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल है, लेकिन खास बात यह भी है कि इसी के साथ 100 करोड़ क्लब में यह सलमान खान की लगातार 15वीं फिल्म शामिल हो चुकी है. यह किसी भी एक्टर द्वारा बनाया गया एक बेहतरीन रिकॉर्ड है.

2020 में सलमान के लिए टॉप पोजिशन पर काबिज़ रहना थोड़ा मुश्किल भरा हो सकता है. अगले साल के लिए फिलहाल सलमान खान ने एक ही फिल्म की घोषणा की है- राधे, जो कि आगामी ईद पर रिलीज होगी. जबकि अक्षय कुमार 4 फिल्मों के साथ आ रहे हैं. लिहाजा, संभव है कि अक्षय यहां सलमान को पीछे छोड़ दें.

सलमान खान-सलमान खान की लगातार 15 फिल्मों ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया है. सलमान फिलहाल इस क्लब के किंग हैं. दबंग, रेडी, बॉडीगार्ड, एक था टाईगर, दबंग 2, किक, जय हो, बजरंगी भाईजान, प्रेम रतन धन पायो, सुल्तान, ट्यूबलाइट, टाइगर जिंदा है, रेस 3, भारत है
अक्षय कुमार -हाउसफुल 4 के साथ अक्षय कुमार की 13 फिल्में इस कल्ब में शामिल हो गई हैं. 2020 में अक्षय इस लिस्ट में टॉप पर आ सकते हैं. राउडी राथौड़, हाउसफुल 2, हॉलीडे, एयरलिफ्ट, हाउसफुल 3, रूस्तम, जॉली एलएलबी 2, टॉयलेट एक प्रेम कथा, गोल्ड, 2.0, केसरी, मिशन मंगल, हाउसफुल 4 है
आमिर खान -आमिर खान की 6 फिल्मों ने लगातार 100 करोड़ पार किया है.बता दें, मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने ही 100 करोड़ क्लब की शुरुआत की थी. गजिनी, 3 इडियट्स, धूम 3, पीके, दंगल, ठग्स ऑफ हिंदुस्तान है
ऋतिक रोशन- ऋतिक रोशन की भी 6 फिल्मों ने 100 करोड़ पार किया है, जिसमें से दो फिल्में इसी साल आई हैं.अग्निपथ, कृष 3, बैंग बैंग, काबिल, सुपर 30, वॉर है

अजय देवगन- अजय देवगन की 10 फिल्मों ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया है. दे दे प्यार दे, टोटल धमाल, रेड, गोलमाल अगेन, शिवाय, सन ऑफ सरदार, बोल बच्चन, सिंघम, सिंघम रिटर्न्स, गोलमाल 3 है

शाहरुख खान -शाहरुख खान की 7 फिल्मों ने 100 करोड़ पार किया है. शाहरुख की पिछली कुछ फिल्में 100 करोड़ क्लब में एंट्री लेने में असफल रही है. रा.वन, डॉन 2, जब तक है जान, चेन्नई एक्सप्रेस, हैप्पी न्यू ईयर, दिलवाले, रईस है

हमसे जुड़े :-