अम्बिकापुर :छत्तीसगढ़ शासन के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री अमरजीत भगत ने सरगुजा व जशपुर जिले के तूफान व ओलावृष्टि से प्रभावित ग्रामीणों को क्षतिपूर्ति देने का निर्णय लिया है.
इस संबंध में उन्होंने आज सरगुजा तथा जशपुर जिला कलेक्टर से बात करके उन्हें ओलावृष्टि से हुए नुकसान का आंकलन करने का निर्देश दिए हैं। तूफान व ओलावृष्टि से जिनके घर की छतें उड़ गई हैं उनकी सहायता प्राथमिकता से की जाएगी.
राजस्थान के कोटा से छत्तीसगढ़ वापसी के लिए छात्रों की रवानगी शुरू-
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों लगातार तूफान व ओलावृष्टि से ग्रामीण जनजीवन पर बुरा असर पड़ा है। खेतों में खड़ी फसलें खराब हो गईं और घरों के छप्पर तक उड़ गए। इस संबंध में खाद्यमंत्री भगत ने तुरंत जिला प्रशासन से परिस्थितियों का जायजा लिया था.
निस्तार सुविधा के लिए भरे जा रहे है ग्रामीण तालाब ,पांच हजार तालाबों को भरे जाने का लक्ष्य-
सीतापुर विधानसभा क्षेत्र में लगभग 500 से ज्यादा किसान ओलावृष्टि से प्रभावित हुए हैं जिनके खेतों की फसल इस आपदा में नष्ट हो चुकी है। साथ ही जनपद पंचायत मैनपाट के ग्राम पंचायत उड़मकेला के मेछरवना का नहर भी दो जगह टूट गया था जिसका पानी खेत में भर गया। इस वजह से किसान परेशान हैं। इस विषय में मंत्री अमरजीत भगत ने कलेक्टर से बात कर नहर को सुधरवाने कहा है.
पारागांव में दो दतैल पहुंचने से गाँव में मची अफरातफरी,सूड से धक्का मारकर महिला को किया घायल https://t.co/mqEZZPZSYM via @https://mobile.twitter.com/DNS11502659
— DNS (@DNS11502659) April 26, 2020