ट्रेन व् बस के बंद होने से तिरुपति बालाजी में फंसे जिले के 18 श्रद्धालु

फ़ाइल फोटो

महासमुंद-तिरुपति बालाजी में फंसे ग्राम नांदगांव जिला महासमुंद के कुल 18 श्रद्धालु घर वापसी के लिए कलेक्टर एवं जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाई है.ज्ञात हो यात्रीयों का दल 12.मार्च को ग्राम नांदगांव जिला महासमुंद से तिरुपति बालाजी मंदिर दर्शन करने  के लिए निकले थे वे पिछले दो दिन गए तिरुपति में रुके हुए हैं जिनका ट्रैन रिजर्वेशन घर वापसीके लिए 22.मार्च को था परन्तु ट्रेन एवं बस रद्द होने के कारण वहां फंस गए है जिसके कारण उन्हें बहुत परेशानियों का सामान करना पड़ रहा है,पता नही कब वे अब घर आ पाएंगे  फंसे हुए श्रद्धालुओं का नाम इस तरह है -गजेंद्र पटेल,राजेन्द्र शर्मा, मोती राम पटेल, पोखन पटेल ,ज्ञान नारायण पटेल,राम कुमार पटेल,दसरू पटेल-, दिनु पटेल, नारायण पटेल, रूपचंद पटेल,ईश्वर पटेल,राज चंद्राकर,विष्णु चंद्राकर ,नंदकिशोर यादव ,गंगा प्रसाद धीवर, प्रेमलाल धीवर, गणेषु निसाद,नंदुराम पटेल आदि है

https;-मुख्यमंत्री ने अस्पताल पहुंचकर नक्सल मुठभेड़ में घायल जवानों के स्वास्थ्य की जानकारी ली

तिरुपति में फंसे यात्री ईश्वर पटेल व् रूपलाल पटेल ने डीएनएस को बताया कि कोरोना वायरस के कारण तिरुपति बालाजी में श्रद्धालुओ की भीड़ नही के बराबर है हम लोगो को बालाजी भगवान के दर्शन तो हो गए है अभी हम लोग पहाड़ी के निचे तिरुपति में है ट्रेने बसे के बंद हो होने से हम लोग काफी परेशानी के दौर से गुजर रहे है चुकि आज जनता कर्फ्यू लगा है तो सभी दुकाने बंद है खाने पिने का कोई सामान नही मिल रहा है सुबह से भूखे है अनजान जगह में क्या करे क्या नही करे कुछ समझ में नही आ रहा है ट्रेने भी चालु रहती तो घर  वापस आ सकते थे पर स्तिथि ऐसे है की चाह कर भी कोई कुछ नही कर सकता है.प्रयास में लगे है कि कही से कुछ जुगाड़ हो जाय व् किसी तरह घर वापसी हो जाय.

https;-आज आधीरात से 31 मार्च की आधी रात तक सभी यात्री ट्रेनों का संचालन निलंबित

हमसे जुड़े :-

Twitter:https:DNS11502659

Facebook https:dailynewsservices/

 WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU