#JharkhandElectionResults कांग्रेस के झारखंड प्रभारी आरपीएन सिंह का कहना है कि हमें विश्वास था कि झारखंड हमारे गठबंधन को स्पष्ट बहुमत मिलेगा.रुझान अच्छे हैं लेकिन मैं अंतिम परिणाम तक टिप्पणी नहीं करूंगा. हमने स्पष्ट रूप से कहा है कि हेमंत सोरेन हमारे गठबंधन के सीएम उम्मीदवार होंगे
वही इस रुझान के बारे में झारखंड के सीएम और बीजेपी के उम्मीदवार जमशेदपुर पूर्व का कहना है कि ये रुझान अंतिम नहीं हैं। मतगणना के और दौर में आगे पीछे गिनती घट-बढ़ होती है. इन रुझानों पर टिप्पणी करना सही नहीं होगा. मैं बाद में रांची में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करूंगा. मै स्पष्ट रूप से कह रहा हु कि हम न केवल जीत रहे हैं, बल्कि हम राज्य में भाजपा के नेतृत्व में सरकार भी बनाएंगे.
# झारखंड विधानसभा के वोटों की गिनती जारी है। आधिकारिक चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार, भाजपा वर्तमान में 29 सीटों पर और कांग्रेस-झामुमो-राजद गठबंधन 42 सीटों (JMM 25, कांग्रेस 12 और राजद 5) पर आगे चल रही है।
हैदराबाद एनकाउंटर आरोपियों के शवों का आज दोबारा पोस्टमार्टम, दिल्ली AIIMS से आई टीम https://t.co/GmdpbhebrE via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) December 23, 2019
पाकिस्तान में ईशनिंदा के मामले में प्रोफेसर को मौत की सजा https://t.co/fkAmc9W4Dv via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) December 23, 2019