महासमुन्द :जिले में धान के अवैध रूप से भण्डारण एवं परिवहन की रोकथाम के लिए कलेक्टर सुनील कुमार जैन के निर्देश पर निगरानी दलों द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। निगरानी दलों की कार्यवाही में अब तक कोचिए एवं बिचौलिए के साथ धान के अवैध परिवहन और भण्डारण के 337 प्रकरण दर्ज किए गए है। जिसके अंतर्गत 47 हजार 349 बोरे धान 18 हजार 944 क्विंटल धान जब्त किया गया है.
इसे पढ़े :अवैध रूप से रखे 124 कट्टा धान जप्त-
जिला खाद्य अधिकारी अजय यादव ने बताया कि धान के अवैध परविहन एवं भण्डारण के लिए की गई कार्यवाही में आज चार प्रकरण दर्ज किए गए, वहीं 345 बोरे धान अर्थात 138 कि्ंवटल धान जब्त किए गए। धान के अवैध भण्डारण एवं परिवहन में लगे लोगों के खिलाफ कार्यवाही की गई, उनमें बसंत प्रधान जलकोट वि.खं. बसना से 110 कट्टा (44 क्विंटल) धान, असरफ भठोरी वि.खं. बसना से 35 कट्टा (14 क्विंटल) धान, कमल देवांगन वि.खं. बसना से 100 कट्टा (40 क्विंटल) धान तथा नरेश साहू कुटेला चौंक सरायपाली, वि.खं. सरायपाली से 100 कट्टा (40 क्विंटल) धान जब्त किया गया.
हवाला रैकेट का भंडाफोड़ 1 करोड़ रुपये से अधिक राशि जब्त,5 लोग गिरफ्तार https://t.co/zavHfbWGsl via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) December 21, 2019
चौथी बेटी के जन्म होने पर 3 बेटी को उतारा मौत के घाट,खुद लगाई फांसी- https://t.co/XiLNG5vbdB via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) December 19, 2019