महासमुन्द :जिले में धान के अवैध रूप से भण्डारण एवं परिवहन की रोकथाम के लिए कलेक्टर सुनील कुमार जैन के निर्देश पर निगरानी दलों द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। निगरानी दलों की कार्यवाही में अब तक कोचिए एवं बिचौलिए के साथ धान के अवैध परिवहन और भण्डारण के 304 प्रकरण दर्ज किए गए है। जिसके अंतर्गत 44 हजार 309 बोरे धान 17 हजार 728 क्विंटल धान जब्त किया गया है.
यहाँ पढ़े :4 दिनों तक बंद रहेगी शहर की मदिरा दुकानें-
जिला खाद्य अधिकारी अजय यादव ने बताया कि धान के अवैध परविहन एवं भण्डारण के लिए की गई कार्यवाही में आज पांच प्रकरण दर्ज किए गए, वहीं 168 बोरे धान अर्थात 67.2 कि्ंवटल धान जब्त किए गए। धान के अवैध भण्डारण एवं परिवहन में लगे लोगों के खिलाफ कार्यवाही की गई, उनमें गजानंद साव कुड़ेकेल विकासखंड बसना से 32 कट्टा (12.80 क्विंटल) धान, दामोदर साव कुडे़केल विकाखंड बसना से 26 कट्टा (10.40 क्विंटल) धान, शंकर ट्रेडर्स पिथौरा विकासखंड पिथौरा से 50 कट्टा (20 क्विंटल) धान, सुखराम जांगड़े, सोनासिल्ली विकासखंड पिथौरा से 35 कट्टा (14 क्विंटल) धान तथा शोभाराम पटेल सरगतोरा विकासखंड पिथौरा से 25 कट्टा (10 क्विंटल) धान जब्त किया गया.
दूसरे के नाम से टोकन कटा कर धान खपाने की तैयारी में,पकड़ा गया तो धान छोड़कर भागा- https://t.co/bYCh4tLujw via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) December 14, 2019