महासमुंद:देना ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, महासमुंद जो कि बैंक ऑफ बड़ौदा के द्वारा प्रायोजित है। महासमुंद देना आरसेटी के निदेशक संजीव प्रकाश ने बताया कि ग्रामीण एवं शहरी युवतियों के लिए 30 दिवसीय निःशुल्क आवासीय एवं भोजन सहित व्यवस्था है। बताया गया कि ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण 05 दिसम्बर 2019 से प्रारंभ किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण के लिए पंजीयन 08 दिसम्बर 2019 तक किया जा रहा है। इसके अलावा ग्रामीण एवं शहरी युवकों के लिए 30 दिवसीय निःशुल्क आवासीय एवं भोजन सहित व्यवस्था है। बताया गया कि इलेक्ट्रिशियन (घरेलू विद्युत मरम्मत) प्रशिक्षण 10 दिसम्बर 2019 से प्रारंभ किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण के लिए पंजीयन 13 दिसम्बर 2019 तक किया जा रहा है.
यहाँ पढ़े :जिले में अब तक 34 हजार 863 बोरा धान जब्त आज 10 प्रकरणों पर हुए कार्यवाही
इच्छुक प्रशिक्षणार्थी जो प्रशिक्षण लेना चाहते हैं, वे उनके लिए दस्तावेज की स्वप्रमाणित फोटोकापी के साथ आवेदक साक्षर होने एवं बी.पी.एल.राशन कार्ड, आधार कार्ड की फोटोकापी, पासपोर्ट साइज की 3 फोटो, तथा उनकी आयु 18 से 45 वर्ष होनी चाहिए। इन सभी दस्तावेजों के साथ आवेदक देना आरसेटी कार्यालय, बरोण्डा बाजार महासमुन्द में सम्पर्क कर सकते हैं अथवा कार्यालय के नंबर – 7992242481, 8319462874, 9131065767 नम्बर पर संपर्क किया जा सकता है.
हमसे जुड़े :-
Twitter:https://mobile.twitter.com/DNS11502659