महासमुन्द :सुयश अस्पताल रायपुर के विशेषज्ञ चिकित्सक माह के प्रत्येक शनिवार को जिला अस्पताल महासमुन्द में निःशुल्क सेवाएं दे रहे है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एसपी वारे ने बताया कि इसके तहत माह के प्रथम शनिवार को किडनी (गुर्दा) रोग विशेषज्ञ डॉ. आर.के.साहू, द्वितीय शनिवार को ह्नदय रोग विशेषज्ञ डॉ. गौरव त्रिपाठी, तृतीय शनिवार को तंत्रिका रोग विशेषज्ञ डॉ0विनायक रोडगे एवं चौथे शनिवार को किडनी उदर रोग विशेषज्ञ डॉ. गणपती एस. सुबह 9:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक कक्ष क्रमांक 06 में 02 दिसम्बर 2019 से अपनी सेवाएं देगें.
इसे पढ़े :आज एक फिर एक महिला का आधा जला हुआ शव मिला
इसी प्रकार सप्ताह के प्रथम सोमवार को मनोरोग चिकित्सक डॉ0छ़त्रपाल चन्द्राकर द्वारा सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायपाली, द्वितीय सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसना ,तृतीय सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिथौरा, चतुर्थ सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बागबाहरा में सेवाएं देगें। इसके अलावा सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार एवं शनिवार को दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक जिला अस्पताल महासमुन्द में उपस्थित रहकर अपनी सेवाएं देगें। उन्होंने नागरिकां से अपील की है कि इन सुविधाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएं.
राष्ट्रीय जनजातीय नृत्य महोत्सव में पूरे प्रदेश के नागरिक आमंत्रित-
रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में 27 दिसम्बर से आयोजित होने वाले तीन दिवसीय जनजातीय राष्ट्रीय नृत्य महोत्सव में छत्तीसगढ़ राज्य के सभी जिलों के नागरिक आमंत्रित है। राज्य एवं देश में पहली बार आयोजित हो रहे इस ऐतिहासिक महोत्सव में देश के 28 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों सहित सात विभिन्न देशों के कलाकार भाग ले रहे हैं।
कलेक्टर रायपुर डॉ. एस भारती दासन ने बताया कि इस महोत्सव में कोई भी ब्यक्ति बिना आमंत्रण पत्र के प्रवेश कर सकता है। प्रवेश के लिए आमंत्रण पत्र की जरूरत नही है। जनजातीय कला प्रेमी ’पहले आओ पहले पाओ’ के आधार पर महोत्सव मैदान में अपना स्थान ग्रहण कर सकते हैं.
यहाँ मिल रहा है 1kg प्लास्टिक व बोतल के बदले 1 पैकेट दूध- https://t.co/ZzlN3MFgtx via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) December 26, 2019