Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ के रेस्टोरेंट, होटल बार और क्लब 12 जुलाई तक रहेंगे बंद

छत्तीसगढ़ के रेस्टोरेंट, होटल बार और क्लब 12 जुलाई तक रहेंगे बंद

राज्य शासन के वाणिज्यिक कर (आबकारी) विभाग ने जारी किया आदेश

mantrly
फ़ाइल फोटो

रायपुर-छत्तीसगढ़ शासन द्वारा नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से आमजन को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से राज्य के सभी रेस्टोरेंट, होटल बारों और सभी एफ.एल. 4/4 क्लब में स्थित बार रूम एवं स्टॉक रूम तथा क्लब में स्थित मदिरा संग्रहण स्थल को आगामी 12 जुलाई तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया है।

वाणिज्यिक कर (आबकारी विभाग) द्वारा पूर्व में 5 जुलाई तक रेस्टोरेंट, होटल बार और क्लब को बंद रखने का आदेश जारी किया गया था। इस अवधि को बढ़ाकर अब 12 जुलाई तक बंद रखने का आदेश दिया गया है। राज्य शासन द्वारा सभी जिला कलेक्टरों को इस आदेश का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं।

छत्तीसगढ़ में अब तक 327.7 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

रायपुर-राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग अंतर्गत के राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक 1 जून से अब तक 327.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में आज सुबह रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार सरगुजा में 4.1 मिमी, सूरजपुर में 15.3 मिमी, बलरामपुर में 6..5 मिमी, जशपुर में 18.2 मिमी, कोरिया में 24.9 मिमी, रायपुर में 20.1 मिमी, बलौदाबाजार में 26.6 मिमी, गरियाबंद में 5.7 मिमी, महासमुन्द में 20.7 मिमी, धमतरी में 32.7 मिमी, बिलासपुर में 29.2 मिमी, मुंगेली में 18.3 मिमी, रायगढ़ में 10.8 मिमी, जांजगीर-चांपा में 22.3 मिमी और कोरबा में 16.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है।

इसी प्रकार गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 12.2 मिमी, दुर्ग में 9.3 मिमी, कबीरधाम में 15.8 मिमी, राजनांदगांव में 4.3 मिमी, बालोद में 23.6 मिमी, बेेमेतरा में 13.6 मिमी, बस्तर में 59.4 मिमी, कोण्डागांव में 90.0 मिमी, कांकेर में 12.3 मिमी, नारायणपुर में 10.4 मिमी दंतेवाडा में 31.4 मिमी, सुकमा में 59.8 मिमी और बीजापुर में 50.4 मिमी औसत वर्षा आज रिकार्ड की गई।

जुड़िये हमसे :-***

WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU