महासमुंद- भिलाई सेक्टर 7 में शनिवार को छत्तीसगढ़ कुर्मी क्षेत्रिय समाज के 43वॉ वार्षिक अधिवेशन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दुर्ग सांसद विजय बघेल ने संबोधित करते हुए कहा डॉ. खुबचंद बघेल और लोह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल जैसे महापुरुषों की देन है कि आज कुर्मी समाज एक जुटता के साथ प्रत्येक क्षेत्रों में प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। सांसद बघेल ने कहा कुर्मी समाज विभिन्न सामाजिक संगठन के रूप में समाज सेवा के लिए कार्य कर रहे हैं। आज पूरे देश में कुर्मी समाज की एक अलग ही पहचान है। सांसद बघेल ने कहा हम सभी की राजनीतिक प्रतिवद्धता हो सकती है, लेकिन सामाजिक प्रतिवद्धता एक ही है। और सामाजिक एकता ही कुर्मी समाज की पहचान है।
https;-पुलिस की टीम को पांच लाख रूपये इनाम देने की घोषणा की गृहमंत्री ने
अध्यक्षता छत्तीसगढ़ कुर्मी क्षेत्रिय समाज भिलाई के अध्यक्ष मोरध्वज चंद्राकर, विशिष्ट अतिथि के रूप में राजनांदगांव नगर निगम के महापौर हेमा देशमुख, महाधिवक्ता छत्तीसगढ़ शासन सतीश चंद्र वर्मा रहे। अधिवेशन में नवनिर्वाचित महापौर एवं नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्षयों का सम्मान समारोह आयोजित की गई। इस सम्मान समारोह में महासमुंद नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर, मनेन्द्रगढ़ नगर पालिका अध्यक्ष प्रभा पटेल, आरंग नपाध्यक्ष चंद्रशेखर चंद्राकर का छत्तीसगढ़ कुर्मी क्षेत्रिय समाज की ओर से सांसद विजय बघेल ने शाल, श्रीफल एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर पूर्व पार्षद द्वय विमला चंद्राकर, डागेश्वरी चंद्राकर, ललित चंद्राकर सहित कुर्मी क्षेत्रिय समाज के पदाधिकारी गण उपस्थित थे।
https;-जल जंगल और नदी बचाने उमड़ पड़ी भीड़, देश विदेश के प्रतिभागियों ने लगाया महानदी मैराथन में दौड़-
To Read More News, See At The End of The Page-
Perevious article–Next article
RELATED ARTICLES
MORE FROM AURTOR
POPULAR POST
गली ब्वॉय ने जीते कई फिल्म फेयर पुरस्कार https://t.co/zoPWb5KBK5 via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) February 16, 2020