छत्तीसगढ़ी एलबम “सूरता”लोगों के दिलों में बना रही है जगह

कुरुद.अधिवक्ता श्याम शंकर चन्द्राकार ने अपनी कलामयी प्रतिभा को अपने पहले छत्तीसगढ़ी एलबम “सुरता” द्वारा दर्शकों के बीच पेश किया है।वकालत में अपनी प्रतिभा दिखाने के बाद प्रारंभ से ही अभिनय के शौकीन रहे अधिवक्ता चन्द्राकार ने एक नई पहल करते हुए नगर और जिले कि ग्रामीण प्रतिभावो को नया आकार देने के लिये अपने दम पर स्वयं ही एक छत्तीसगढ़ी एलबम का निर्माण किया है।इसमे उन्होंने भखारा की युवा प्रतिभावान कलाकार शालिनी विश्वकर्मा के साथ मिलकर “”सुरता”” नामक छत्तीसगढ़ी पारिवारिक एलबम का निर्माण किया है।

https;-मानवता को शर्मशार करने वाली घटना सरकारी अस्पताल में गर्भवती महिला के साथ हुई घटित

इस एल्बम को जिले कि खूबसूरत वादियों में फिल्माया गया है,इसे महज 10 दिनों में अपनी टीम के साथ मिलकर तैयार करके अपनी कला के प्रति जज्बे और जुनून को पेश कर सबका ध्यान खींचा है।यह एलबम पूरी तरह से साफ-सुथरी और द्विअर्थी संवादों से मुक्त तथा प्रदेश की लोकपरम्परा और संस्कृति की झलक का मधुर सन्देश दे रही है।इस एल्बम में गायक के रूप में अपनी कला का रंग अनुराग मिश्रा,साक्षी शर्मा ने प्रस्तुत किया है।वंही संगीत सूरज महानंद के निर्देशन में लिया गया है।साथ हीगीतकार अनुराग मिश्रा ने ,मिक्सिंग व मास्टरिंग विलास राहुल ने ,ढोलक पर रिदम राज दत्त नायक ने ,बांसुरी परताल ,एवं क्रियात्मक निर्देशन-कोरियोग्राफर विक्रम दिवान ने,वीडियो व छायांकन वरिष्ठ आभास ऐसेक तथा सागर कौशिक ने काम किया है.

https;-भारत रक्षा उपकरणों का प्रमुख निर्यातक बनने के लिए कर रहा है काम-रक्षामंत्री राजनाथ सिंह

गीत में सहायक कलाकार के रूप में यश सेन,नरेंद्र चंद्राकर,काजल देवांगन की कला ने एवं मेकअप आर्टिस्ट- नीतू कुमारी ने अपनी प्रतिभा दिखाई है।इसके रिलीज होते ही पहले दिन यूट्यूब पर हजारों लोगों ने इसे पसन्द किया है।अधिवक्ता चन्द्राकार प्रारंभ से नगर में युवा प्रतिभा और लोकसंस्कृति पर काम करने के लिये जाने गए है,उनके इस एल्बम ने लोगो को अपनी लोकसंस्कृति के प्रति प्रेम भाव बढाने के लिये सन्देश दिया है।आने वाले समय मे और भी कुछ नया करने की तमन्ना रखने की बात करते हुए उन्होंने लोगो को लोकपरम्परा को सहेजने की बात कही है।

https;-खेलो इंडिया-मुंबई विश्वविद्यालय की दो लड़कियों ने तैराकी के पहले ही दिन लगाई पदको की झड़ी

To Read More News, See At The End of The Page-

Perevious article–Next article

RELATED ARTICLES

MORE FROM AURTOR

POPULAR POST