छत्तीसगढ़ और झारखंड में हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ बौछारें गिरने के आसार

साभार: skymetweather.com

देश भर में बने मौसमी सिस्टम है सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पाकिस्तान और इससे सटे जम्मू कश्मीर के भागों पर बना हुआ है।इसके प्रभाव से बना चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिण-पश्चिमी पाकिस्तान पर है। इसके अलावा एक चक्रवाती सिस्टम महाराष्ट्र के ऊपर भी बना हुआ है। इस सिस्टम एक ट्रफ आंतरिक कर्नाटक तक बनी हुई है। एक विपरीत चक्रवाती क्षेत्र उत्तरी आंध्र प्रदेश के तटों के पास बंगाल की खाड़ी के ऊपर दिखाई दे रहा है।

https;-कोरोना वायरस का पता लगाने वाली एक और प्रयोगशाला तमिलनाडु के थेनी में

पिछले 24 घंटों में ऐसा रहा मौसम

पिछले 24 घंटों के दौरान उत्तर और पूर्व मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। राजस्थान में भी कई हिस्सों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश हुई है। उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हुई। महाराष्ट्र में विदर्भ में भी छिटपुट बारिश हुई है।पूर्वी असम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की बारिश हुई। साथ ही गुजरात के कच्छ क्षेत्र और केरल में कहीं-कहीं हल्की बारिश या गरज के साथ बूँदाबाँदी हुई है।

आगामी 24 घंटों का मौसमी पूर्वानुमान

अगले 24 घंटों के दौरान उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों जबकि जम्मू कश्मीर और लद्दाख में कुछ स्थानों पर बारिश और बर्फबारी की उम्मीद है। पंजाब में भी काफी व्यापक बारिश हो सकती है। हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान में कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना है। छत्तीसगढ़ और झारखंड में हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ बौछारें गिरने के आसार हैं।पूर्वी मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र में भी कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश अनुमान है। असम और अरुणाचल प्रदेश में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं।केरल में भी कुछ स्थानों पर अच्छी वर्षा हो सकती है।

https;-ऑल इंग्‍लैंड चैम्पियनशिप में पी.वी. सिंधु भारतीय अभियान की शुरूआत करेंगी

हमसे जुड़े :-

Twitter:https:DNS11502659

Facebook https:dailynewsservices/

 WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU