चीन से लाए जा रहे हैं भारतीय विशेष विमान से

चीन के वुहान शहर में फंसे भारतीयों को एयर इंडिया के विशेष विमान से स्वदेश लाया जा रहा है. कोरोना वायरस सिर्फ चीन में ही अभी तक 213 लोगों की मौत हो चुकी है. एयर इंडिया का विशेष विमान भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए कोरोना वायरस से प्रभावित चीन का वुहान पहुंच गया है, जिसमें पहली बार में 366 लोगों को भारत वापस लाया जा रहा है. ये लोग आज भारत पहुंच जाएंगे.

https;-छत्तीसगढ़ पुलिस खेल टीम की ब्राण्ड एंबेस्डर होंगी सबा अंजुम : डीजीपी- डीएम अवस्थी

गौरतलब है कि चीन के वुहान में करीब 600 भारतीय फंसे हुए हैं.इस बीच चीन के वुहान से देश लौटने वाले भारतीयों की जांच के लिए सेना ने बड़ी तैयारी की है. चीन ने वापस लाए जा रहे भारतीयों को मानेसर और छावला में 14 दिनों तक रखा जाएगा. आईटीबीपी ने भी दिल्ली में 600 लोगों के इलाज के लिए अलग से बिस्तर की व्यवस्था की है. सेना ने हरियाणा के मानेसर में एक केंद्र बनाया है जहां चीन से आए लोगों पर निगरानी रखी जाएगी. सबसे पहले यात्रियों की हवाई अड्डे पर जांच की जाएगी और उसके बाद उन्हें मानेसर स्थित केंद्र में लाया जाएगा. अगर किसी के कोरोना वायरस से ग्रसित होने की आशंका होगी तो उसे दिल्ली कैंट स्थित अस्पताल में बने एक अलग वॉर्ड में शिफ्ट किया जाएगा. इसके अलावा सफदरजंग अस्पताल में 50 बेड की क्रिटिकल केयर सुविधा भी रखी गई है, जहां संदिग्ध मरीजों की हर रोज़ जांच होगी.

To Read More News, See At The End of The Page-

Perevious article–Next article

RELATED ARTICLES

MORE FROM AURTOR

POPULAR POST