चक्रवात अम्‍पन तेज हवाओं के साथ पहुचेगा पश्चिम बंगाल व् बांग्‍लादेश

असम और सिक्किम के पश्‍चिमी इलाकों में भारी वर्षा होने की आशंका

99-1205

भारतीय मौसम विभाग ने कहा है कि महा-चक्रवात अम्‍पन आज दोपहर बाद और शाम के बीच दीघा, पश्‍चिम बंगाल और हतिया द्वीपों और बंग्‍लादेश से लेकर सुंदरबन के बीच पहुंच सकता है और इसकी रफ़्तार एक सौ 55 से एक सौ 65 किलोमीटर प्रतिघंटा से लेकर एक सौ 85 किलोमीटर तक पहुंच सकती है।

भारतीय मौसम विभाग के महानिदेशक मृत्‍युंजय मोहापात्रा ने कहा है कि 1999 के बाद यह दूसरा प्रचंड सुपर-साइक्‍लॉन है और उनका विभाग स्थिति पर लगातार निगाह रखे हुए है। उन्‍होंने कहा कि चक्रवात से पश्‍चिम बंगाल, दक्षिणी और उत्‍तरी चौबीस परगना, हावड़ा, हुगली और कोलकाता जिलों में नुकसान की आशंका है।

http;-प्रधानमंत्री तूफान अम्फन से निपटने के उपायों की समीक्षा,मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की सलाह

उन्‍होंने यह भी कहा कि ओडिशा में जगतसिंहपुर, केन्‍द्रापाड़ा, भद्रक, जाजपुर और बालासोर जिले भी तूफान से प्रभावित हो सकते हैं। उन्‍होंने कहा कि मछली पकड़ने संबंधी गतिविधियां कल तक स्‍थगित रहेंगी और मछुआरों को अगले 24 घंटों तक समुद्र में न जाने को कहा है। तूफान के असर से असम और सिक्किम के पश्‍चिमी इलाकों में भारी वर्षा होने की आशंका है।

नई दिल्‍ली में मीडिया को जानकारी देते हुए एनडीआरएफ के महानिदेशक एस एन प्रधान ने बताया कि पश्‍चिम बंगाल और ओडिशा के लिए कुल 41 राहत और बचाव टीमें बनाई गई हैं। एनडीआरएफ महा-चक्रवात अम्‍पन से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है .

उन्‍होंने कहा कि एनडीआरएफ की टीमें जिला और स्‍थानीय प्रशासन के साथ पूरे तालमेल के साथ कार्य कर रही हैं और लोगों को सुरक्षित स्‍थानों तक पहुंचाने के कार्य को सर्वोच्‍च प्राथमिकता दी जा रही है। गृहमंत्री अमित शाह ने पश्‍चिम बंगाल और ओडिशा के मुख्‍यमंत्रियों के साथ स्थिति की समीक्षा की है।

कोविड हॉस्पिटल में गूँज उठी किलकारी,स्वस्थ बच्ची का हुआ जन्म

हमसे जुड़े;-

Twitter:https:DNS11502659

Facebook https:dailynewsservices/

 WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU