Home छत्तीसगढ़ महासमुंद ग्रामीणों की समस्याओं पर ध्यान नहीं देने पर विधायक ने जताई नाराजगी

ग्रामीणों की समस्याओं पर ध्यान नहीं देने पर विधायक ने जताई नाराजगी

अफसरों की बैठक में विधायक ने कहा-जनता के प्रति जवाबदारी को समझनी होगी बिजली की समस्या पर गंभीर नहीं

430610-130740

महासमुंद-विधायक विनोद चंद्राकर Vinod Chandrakar ने क्षेत्र में बिजली की समस्याओं को लेकर बिजली विभाग के अधिकारियों की बैठक में आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने फिल्ड में तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा ग्रामीणों की समस्याओं पर ध्यान नहीं देने पर नाराजगी जताई। उन्होंने दो टूक शब्दों मेें कहा कि जनता के प्रति जवाबदारी को समझनी होगी।

सोमवार की शाम विधायक विनोद चंद्राकर Vinod Chandrakar अधीक्षण अभियंता के दफ्तर में विभागीय अफसरों व कर्मचारियों की बैठक ली। विधायक ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से लगातार , ट्रान्सफर खराब बिजली बंद होने की शिकायत मिल रही है। शिकायत के बाद भी समस्याओं को गंभीरता से नहीं ली जा रही है। सबसे ज्यादा दिक्कत तब होती है जब शिकायत करने मोबाइल से संपर्क करने के बाद ग्रामीणों का मोबाइल रिसीव Mobile receive नहीं किया जाता।

मौसम विभाग ने भारी बारिश की जतायी आशंका कई राज्यों में बाढ़ की स्तिथि

उन्होंने कहा कि तकनीकी समस्या आती हैं, उसे निराकरण करने में समय जरूर लगता है। लेकिन जनता के प्रति जवाबदेही से काम करना होगा। अधीक्षण अभियंता पी एल सिदार Superintendent Engineer PL Sidar ने भी कहा कि ग्रामीणों की शिकायत का निराकरण त्वरित होना चाहिए। उन्होंने भी इस बात पर नाराजगी जताई कि ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओं की जानकारी अधिकारी-कर्मचारियों के माध्यम के बजाय जनप्रतिनिधियों से मिलती है।

यह दुर्भाग्य की बात है उन्होंने भी अपने मातहत अधिकारी-कर्मचारियों को ग्रामीणों के मोबाइल रिसीव करने के निर्देश दिए। बैठक में एई वीके टंडन, डीई एमएल साहू, महेश नायक सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।

*** To Read More News, See At The End of The Page-

जुड़िये हमसे :-***
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU