रायपुर:बाबा गुरू घासीदास की तपोभूमि बलौदाबाजार जिले के गिरौदपुरी में प्रतिवर्ष मेला का आयोजन किया जाता है। गिरौदपुरी मेला में लाखों श्रद्धालु गुरू दर्शन के लिए आते है। गिरौदपुरी मेला 28 फरवरी से एक मार्च तक लगेगा। मेले में श्रद्धालुओं के लिए छाया, पानी, ठहरने, भोजन, सुरक्षा, स्वास्थ्य आदि बुनियादी सुविधाओं की चाक-चौबंद व्यवस्था रहेगी। मंत्री गुरू रूद्रकुमार की अध्यक्षता में गिरौदपुरी मेला विकास समिति की बैठक में प्रमुख मेला स्थल, छाता पहाड़ एवं पंचकुण्डी स्थल में आवश्यक सुविधाओं की सुचारू व्यवस्था की समीक्षा की गई। बलौदाबाजार जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में राज राजेश्वरी कौशल माता सहित समिति के सदस्य राजमहंत, कलेक्टर कार्तिकेया गोयल, एसपी नीतुकमल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
बैठक में तीन दिवसीय गिरौदपुरी मेले की संपूर्ण व्यवस्था के संयोजन के लिए एसडीएम कसडोल टेकचंद अग्रवाल को मेला अधिकारी नियुक्त किया गया है। संपूर्ण मेला अवधि के लिए 15 दण्डाधिकारी मौजूद रहेंगे। पेयजल एवं स्वास्थ्य सुविधा के लिए सेक्टरों का निर्माण कर जिम्मेदार अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जायेगी.
चंद मिनटों में धरासायी हुई 18 मंजिला अवैध इमारत, देखें वीडियो https://t.co/rTIuTaX2QT via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) January 11, 2020
जनपद पंचायत चुनाव निर्विरोध निर्वाचन में हुआ कमाल कांग्रेस-भाजपा ने मचाया धमाल- https://t.co/5l4agacduM via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) January 11, 2020