महासमुन्द-जल्द ही महासमुन्द विधानसभा क्षेत्र के गांवों की सड़कों की हालत सुधरने वाली है। विधायक विनोद चन्द्राकर ने 9 सड़कों के चौड़ीकरण के लिए अनुशंसा की है. जिसमें महासमुन्द तुमगांव रोड से परसवानी, बिरकोनी से परसवानी, नेशनल हाईवे 217 से साराडीह, महासमुन्द से भलेसर, महासमुन्द फिंगेश्वर रोड से कनेकेरा, नेशनल हाईवे 6 से बावनकेरा, फुलवारी से झारा, महासमुन्द से लाफिनखुर्द व बरोंडाबाजार से लाफिनखुर्द तक की सड़के शामिल है. बताया जाता है कि इन सड़कों की स्वीकृति मिलने के बाद सर्वे का काम भी शुरू हो गया है.चौड़ीकरण होने के बाद आवागमन में सहूलियत होगी.
फिजियोथैरेपी सेंटर प्रारम्भ करने की मांग
विधायक विनोद चन्द्राकर ने कलेक्टर को पत्र लिखकर समर्थ आजीविका व फिजियोथैरेपी सेंटर प्रारम्भ करने की मांग की है.पत्र में विधायक चन्द्राकर ने बताया है कि जिले में अस्थि बाधित बच्चों की तादात काफी ज्यादा है. इन्हें निशुल्क समर्थ आजीविका व प्रशिक्षण तथा फिजियोथैरेपी की नितांत आवश्यकता है. पूर्व में यह सेंटर संचालित हो रहा था, जिसमें बच्चे लाभ ले रहे थे. सेंटर बंद हो जाने से अस्थि बाधित बच्चों का समुचित उपचार नहीं हो पा रहा है। उक्त सेंटर को जिला खनिज न्यास निधि से प्रारम्भ किया जा सकता है.