Home छत्तीसगढ़ महासमुंद गढ़बो नवा 36 गढ़ के अनुरूप हर गांव को विकास की मुख्य...

गढ़बो नवा 36 गढ़ के अनुरूप हर गांव को विकास की मुख्य धारा से जोड़ना है-द्वारिकाधीश

430610-1107014

खल्लारी-विधान सभा क्षेत्र खल्लारी के ग्राम पंचायत मरार कसही बाहरा में खल्लारी विधायक द्वारिकाधीश यादव Dwarkadhish Yadav द्वारा रंग मंच व् शेड निर्माण की स्वीकृत का भूमि पूजन किया गया.

भूमि पूजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि खल्लारी विधायक द्वारिकाधीश यादव, अध्यक्षता जिला पंचायत सदस्य सीमा देवा निर्मलकर Seema Deva Nirmarkar, विशेष अतिथि  देवानंद निर्मलकर, सरपंच कमल साहू, भुपेंद्र ठाकुर, रवि निषाद, विष्णु महानंद, सिकंदर ठाकुर, गणेश शर्मा, लखबीर छाबड़ा, रुपेश गोयल, नवनीत सलुजा, मनोज गोयल Manoj Goyal, अशोक अग्रवाल, पंकज हरपाल, लोकेश्वर चन्द्राकार, सेवाराम साहू, मोहन कुलदीप, तारेश साहू, Tareesh Sahu नंद कुमार निषाद, कोमल महानंद, सुरेश सहिस, आशाराम मोंगरे, हबला यादव, सबीर बडा खाॅन, राहूल सलुजा, दिनेश मोंगरे, बरूण यादव, रोशन साहू आदि थे।

430610-1107015

इस मौके पर खल्लारी विधायक द्वारिकाधीश यादव Dwarkadhish Yadav ने कहा कि विधान सभा क्षेत्र खल्लारी के जनता हमारे और हमारे प्रदेश सरकार के परिवार का हिस्सा है। इस लिए हमें सब का ख्याल है। और क्षेत्र में गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ के अनुरूप हर गांव को विकास की मुख्य धारा से जोड़ना हमारा उद्देश्य है।

खल्लारी विधायक ने आगे प्रदेश के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल Chief Minister Bhupesh Baghel और उनके सरकार के उपलब्धियों को इस दौरान लोगों को बताया। वहीं आयोजन को जिला पंचायत सदस्य सीमा देवा निर्मलकर व सरपंच कमलनारायण साहू संहित अन्य अतिथि ने भी सम्बोधित किया। आयोजन का संचालन ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष देवकराम साहू ने किया।

इस मौके पर उपसरपंच उगेश्वर पटेल, ग्रामीण ढेलु चन्द्राकार, देवानंद साहू, हिराराम पटेल, नेतराम पटेल, मोहन साहू, कुंजराम पटेल, पुरुषोत्तम साहू, महेश साहू, पूनम ध्रुव, धनेश साहू, पीलुराम साहू, छन्नु साहू, नेमू साहू, दुर्गेश साहू, कृपा साहू, देवनाथ पटेल, अंजु साहू, हिरा साहू, टिकेश्वरी साहू, युगेश्वरी साहू, हेमिन बघेल, धनेश्वरी विश्वकर्मा, पार्वती पटेल, भेनू साहू समेत ग्रामीणजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

 *** To Read More News, See At The End of The Page-

जुड़िये हमसे :-***
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU