खल्लारी:शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय खल्लारी के प्रबंधन समिति के पदाधिकारीयों व सदस्यों ने विद्यालय में पहूंच विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिकाओं से स्कुली बच्चों के अध्ययन कार्यों की जानकारी लिया। वहीं कक्षा नवमीं से बारहवीं तक कक्षाओं में पहूंचकर स्कूलीय बच्चों से उनके शिक्षा व्यवस्था और नैतिक ज्ञान के साथ व्यावहारिक रहने संहित सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तर पर भी स्कुली बच्चों के कक्षाओं में सीधे सम्पर्क कर विभिन्न बिन्दुओं पर अनेक चर्चायें चर्चायें किया गया। जहां स्कूल में बच्चों को सभी कक्षाओं में शाला विकास व प्रबंधन समिति के अध्यक्ष तारेश साहू और उपाध्यक्ष मनहरण गुप्ता ने बच्चों को सम्बोधित किया.
जहां पर स्कुली बच्चों से स्कुल के विकास और शिक्षा के स्तर में सुझावों को लेकर चर्चायें की गई। वहीं छात्रवृत्ति की जानकारी स्कुली बच्चों से भी लिए गये। जहां कुछ बच्चों ने कक्षाओं में ब्लैक बोर्ड की फिकापन की समस्याओं को बताया। इसके साथ ही कक्षाओं में बच्चों व शिक्षकों के साथ स्वच्छता पर भी चर्चा हूई। इस मौके पर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष तारेश साहू, उपाध्यक्ष मनहरण गुप्ता, सदस्यों में फिरोज खाॅन, इन्द्रकुमार चौहान, बैतल पटेल, बरूण यादव और विद्यालय के व्याख्याता सुमन चन्द्राकर, लक्ष्मीधर चन्द्राकर, मनोज साहू, भुषण सिरमौर, देवकुमार साहू, राजेंद्र चौहान, सरोज सिंह मर्सकोले संहित विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकायें उपस्थिति रहे.