सरकार ने कहा है कि देश में आज तक कोविड-19 के 724 मामलों की पुष्टि हुई है और 17 लोगों की इस महामारी से मौत हुई है। आज नई दिल्ली में मीडिया को जानकारी देते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि पिछले 24 घंटों में संक्रमणके 75 नये मामलों और महामारी से चार लोगों की मौत की जानकारी मिली है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के फैलाव को रोकने के लिए एक लाख चालीस हजार कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को घर से काम करने की इजाजत दी है। संयुक्त सचिव अग्रवाल ने इस बात की पुष्टि की कि सरकार ने दस हजार वेंटिलेटर की खरीद का आदेश दिया है। रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत सार्वजनिक क्षेत्र की भारत इलैक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड से भी अगले एक-दो महीनों के भीतर तीस हजार अतिरिक्त वेंटिलेटर खरीदने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि मंत्रालय ने टेली-मेडिसन सुविधाओं के विकास के दिशा-निर्देश जारी कर दिये गये हैं और रोगियोंको इनका फायदा उठाना चाहिए।
https;-कोरोना पीड़ितों के लिए दान किए 50 लाख रुपये सचिन तेंदुलकर ने
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद– आई सी एम आर के महानिदेशक डॉक्टर रमन गंगाखेडकर ने कहा है कि अब तक देश में कोविड-19 के सामुदायिक फैलाव का कोई प्रमाण नहीं मिला है। उन्होंने बताया कि भारत बहुत जल्द कोविड-19 के इलाज में काम आने वाली संभावित दवा के परीक्षणों में हिस्सा लेगा।गृह मंत्रालय में संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने कहा है कि राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों से प्रवासी मजदूरों के लिए भोजन, पानी और साफ-सफाई का इंतजाम करने को भी कहा गया है। उन्होंने कहाकि होटल और किराये पर रहने की सुविधा देने वालों को कोविड-19 संबंधी तमाम सावधानियां बरतते हुए अपने प्रतिष्ठानों को खुला रहना चाहिए।
https;-जिले से भेजे गए कोरोना जांच के सातों नमूने निकले निगेटिव-
हमसे जुड़े :-
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
कोरोना पॉजिटिव पाए गए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन https://t.co/zvkhOngJZD via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) March 28, 2020