बलौदाबाजार-स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा आज यहां जिला मुख्यालय में जिला मेडिकल एसोसिएशन के सदस्यों तथा निजी चिकित्सकों का आयोजित कांफ्रेंस में कोरोना वायरस के विषय पर परिचर्चा किया गया। परिचर्चा में मुख्य चिकित्सा एवम स्वास्थ्य अधिकारी तथा जिला सर्वेलेन्स अधिकारी के द्वारा प्रस्तुतिकरण दिया गया।जिसमें कोविड 19 के बचाव , जांच तथा प्रबंधन पर संवेदीकरण किया गया।
https;-दिल्ली में आईटीबीपी केंद्र में रखे गए सभी 112 लोगों की कोरोनावायरस रिपोर्ट निगेटिव
परिचर्चा में विशेषज्ञों नें बताया गया कि कोविड 19 एक वायरस से फैलने वाली बीमारी है , जो कि चीन के वुहांग शहर से शुरुआत हुआ है।वर्तमान में लगभग 100 देशों में फैलाव हो चुका है। विश्व स्वास्थ्य संगठन कड़े कदम उठाते हुए इस बीमारी को पेंडेमिक घोषित कर दिया गया है। स्वास्थ्य एवम परिवार कल्याण विभाग भारत सरकार से भी नियमित रूप से इस बीमारी के बचाव तथा रोकथाम हेतु नियमित समीक्षा किया जा रहा है। सभी राज्यों के एकीकृत रोग निगरानी विभाग को निर्देशित किया है कि कोरोना प्रभावित देशों से यात्रा करने वाले यात्रियों की निगरानी की जावे ।
छत्तीसगढ़ शासन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग से भी निर्देश प्रसारित करते हुए इस बीमारी को नियंत्रण करने हेतु पब्लिक हेल्थ एक्ट 1949 प्रभावशील कर दिया गया है। परिचर्चा में इस बात की जानकारी से अवगत कराया गया। सभी अस्पतालों में अपने स्टाफ को बीमारी के संबंध में संवेदनशील करने की हिदायत भी दिया गया । संभावित मरीजों की जानकारी जिला सर्वेलेन्स अधिकारी को रिपोर्ट करने के विषय में बताया गया। ऐसे व्यक्ति जो कि कोरोना प्रभावित देशों की 15 फरवरी के बाद यात्रा किये हैं तथा बुखार , खांसी एवम सांस में तकलीफ की शिकायत हो ,को संभावित मरीज की श्रेणी में मानकर उसे जिला अस्पताल ,मेडिकल कालेज या नजदीकी एम बी बी एस या मेडिकल विशेषज्ञ से सलाह ली जावे। सैम्पल लेने की सुविधा जिला अस्पताल में उपलब्ध है।
राज्य में भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान रायपुर जांच की सुविधा उपलब्ध है। सभी चिकित्सकों को अपने स्टाफ से बार बार हाथ धोने , सर्दी ,खाँसी वाले मरीजों को काउंसलिंग ,ओपीडी क्षेत्र में भीड़ का प्रबंधन , की जानकारी से अवगत कराने बताया गया। संभावित व्यक्ति जिन्हें कोई तकलीफ नहीं है,को घर पर ही रहने की हिदायत दिए जाने चाहिए। भीड़ वाले स्थानों में जाने से बचा जावे तथा खाँसी आने पर रुमाल, सर्जिकल मास्क का उपयोग किया जावे। दोनो नही होने पर अचानक खाँसी की दशा में अपने कोहनी का उपयोग कर सकते हैं।जो कि सामान्य तौर पर अन्य व्यक्ति के संपर्क में नही आता।कार्यशाला में बलौदाबाजार के अंर्तगत स्थापित सीमेन्ट संयत्रों के अस्पतालों से संबंधित चिकित्सा अधिकारी भी उपस्थित रहे।कोरोना वायरस से होने वाले न्यूमोनिया के लक्षणों तथा जटिलताओं पर भी जानकारी दी गई।
https;-14 मार्च को पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड व् छत्तीसगढ़ के कुछ स्थानों पर हो सकती है भारी वर्षा
हमसे जुड़े :-
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
नरवा विकास योजना के तहत नदी किनारें वृहद स्तर पर किया जाएगा पौधरोपण- https://t.co/48SH4QraaR via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) March 13, 2020