तमिलनाडु के थेनी में आज से कोरोना वायरस का पता लगाने वाली एक और प्रयोगशाला ने काम करना शुरू कर दिया है। यह चेन्नई में पहले से चल रही प्रयोगशाला के अलावा है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर सी विजय भास्कर ने कहा है कि केन्द्र ने जरूरत पड़ने पर इसी तरह की चार और प्रयोगशालाएं बनाने की भी इजाजत दी है। उन्होंने कहा कि चेन्नई, मुदरै, कोयंबटूर और त्रिच्ची के बाहरी इलाके में क्वोरेंटीन केन्द्र भी स्थापित करने की योजना है। मुख्यमंत्री ई पलनिस्वामी ने आज सुबह चेन्नई में फोर्टसेंट जॉर्ज स्थित सचिवालय में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए किये जाने वाले उपायों को लेकर समीक्षा बैठक की.बाद में संवाददाताओं से बातचीत में स्वास्थ्य मंत्री विजय भास्कर ने कहा कि कल अमरीका में टेक्सस से आये 15 साल के एक लड़के की स्वास्थ्स जांच के बाद उसे संक्रमण से मुक्त पाया गया। उन्होंने कहा एक अन्य रोगी को चेन्नई में पेराम्बूर के रेलवे अस्पताल के आसोलेशन वार्ड में रखा गया है।
https;-सरकार ने फ्रांस, जर्मनी और स्पेन के ई-वीजा और पहले से जारी वीजा रद्द किये
राज्य में 45 साल के जिस पहले रोगी में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई थी उसकी हालत अब स्थिर बनी हुई है। उसे चेन्नई के राजीव गांधी राजकीय अस्पताल में लगातार निगरानी में रखा जा रहा है। इसके अलावा चीन, इटली, ईरान, दक्षिण कोरिया और जापान जैसे कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित देशों की यात्रा से लौटे एक हजार 88 लोगों को उनके घरों में निगरानी में रखा गया है। इन लोगों में संक्रमण के लक्षणों की पुष्टि नहीं हुई है।डॉक्टर विजय भास्कर ने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर घबराने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि जिनमें इसकी पुष्टि हुई है वे विदेश से लौटे लोग हैं। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे सोशल मीडिया पर फैलायी जा रही अफवाहों पर ध्यान न दें। उन्होंने यह भी आगाह किया कि जो अफवाहें फैलायेगा उसके खिलाफ पुलिस कार्रवाई की जायेगी।
https;-छत्तीसगढ़ के 12 स्कूलों में अमेरिका से ऑनलाईन मिल रही दूरस्थ शिक्षा
हमसे जुड़े :-
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
दक्षिण अफ्रीका के ख़िलाफ़ वनडे सीरीज़ के लिए टीम इंडिया का एलान https://t.co/NbFiE958RC via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) March 10, 2020