कोरोना महामारी से लडने के लिए नेपाल को 23 टन दवाईयां सौंपी भारत ने

नेपाल के प्रधानमंत्री ने आवश्‍यक दवाएं उपहार में देने पर भारत का आभार प्रकट किया

कोविड-19 महामारी से लड़ाई में भारत और नेपाल के बीच द्विपक्षीय सहयोग के तहत नेपाल में भारत के राजदूत विनय मोहन क्‍वात्रा ने आज काठमांडू में वहां के स्‍वास्‍थ्‍य और जनसंख्‍या मंत्री भानूभक्‍त ढकाल को 23 टन से अधिक दवाइयां सौंपी। भारत की तरफ से नेपाल की जनता के लिए इस उपहार में पेरासिटामोल और हाइड्रोक्‍सीक्‍लोरोक्‍वीन सहित आवश्‍यक दवाओं की आठ लाख 25 हजार खुराक शामिल हैं।

नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली ने आवश्‍यक दवाएं उपहार में देने पर भारत का आभार प्रकट किया है।प्रधानमंत्री ओली ने ट्वीटर पर कोविड-19 से लड़ाई में नेपाल को 23 टन आवश्‍यक दवाओं की विनम्र सहायता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार प्रकट किया।

यह भी पढ़े;-“कोविड-19 आपात प्रतिक्रिया व् स्वास्थ्य प्रणाली तैयारी पैकेज” के लिए 15,000 करोड़ स्वीकृत

नेपाल के प्रधानमंत्री के संदेश के जवाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत और नेपाल के रिश्‍ते बहुत खास हैं और दोनों देशों के बीच न सिर्फ मजबूत, बल्कि प्रगाढ और प्राचीन संबंध हैं। नेपाल के प्रधानमंत्री के ट्वीट के जवाब में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत कोविड-19 महामारी से लड़ाई में नेपाल की सरकार और जनता के साथ खड़ा है।प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने 15 मार्च को सार्क देशों के नेताओं के साथ वीडियो कॉन्‍फ्रेंस पर चर्चा की थी। उन्‍होंने पड़ोसी देशों को हरसंभव सहायता उपलब्‍ध कराने का आश्‍वासन देते हुए, एक करोड़ डॉलर का ‘सार्क कोविड-19 आपात कोष’ बनाने की प्रतिबद्धता व्‍यक्‍त की

जी-20 देशों के कृषि मंत्रियों ने पर्याप्त वैश्विक खाद्य आपूर्ति का लिया संकल्प

जी-20 देशों के कृषि मंत्रियों ने वैश्विक खाद्य और पोषण सुरक्षा के लिए खाद्य और कृषि उत्‍पादों की निर्बाध आपूर्ति बनाए रखने का फैसला किया है।कल कृषि मंत्रियों की ऑनलाइन बैठक के बाद जारी वक्‍तव्‍य में कहा गया है कि जी-20 देश वैश्विक खाद्य सुरक्षा के लिए आवश्‍यक समन्‍वय करते हुए ठोस कार्रवाई के लिए प्रतिबद्ध हैं। कृषि मंत्रियों ने कोविड-19 के बारे में अपने नेताओं के 26 मार्च के वक्‍तव्‍य के अनुसार खाद्यान्‍न, अन्‍य उत्‍पाद त‍था कृषि के लिए आवश्‍यक सामग्री की आपूर्ति सुनिश्चित रखने पर बल दिया।

यह भी पढ़े;-एफडीआई नियमों में संशोधन कर भारत ने डब्ल्यूटीओ का नहीं किया उल्लंघन: विशेषज्ञ

इस बैठक का आयोजन सऊदी अरब की पहल पर किया गया था। कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने वीडियो कांफ्रेंस के जरिए जी-20 कृषि मंत्रियों की बैठक में भाग लिया। उन्होंने बैठक में लॉकडाउन के दौरान भारत में सभी कृषि कार्यों को दी गई छूट और अनिवार्य कृषि जिन्सों की निरंतर आपूर्ति सुनिश्चित करने के उपायों की जानकारी दी। कृषि मंत्री ने जी-20 देशों को साथ लाने की सऊदी अरब की पहल की सराहना की।

To Read More News, See At The End of The Page-

Perevious article–Next article

RELATED ARTICLES

MORE FROM AURTOR

POPULAR POST