Home छत्तीसगढ़ बलौदा बाज़ार कोरोना महामारी- बलौदाबाजार में 5 नए मरीज़ों की पहचान 17 मरीज हुए...

कोरोना महामारी- बलौदाबाजार में 5 नए मरीज़ों की पहचान 17 मरीज हुए डिस्चार्ज

बलौदाबाजार-जिले में कल देर रात कोरोना के 5 नए मरीज़ों की पहचान की गई है। जिसमें 1मरीज सिमगा विकासखण्ड के ग्राम लांजा,भाटापारा विकासखण्ड के ग्राम भोठीडीह में 1,पलारी विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम घोटिया में 2 एवं 1 मरीज ग्राम उड़ान का हैं।

जिला मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ खेमराज सोनवानी ने बताया कि आज 17 मरीज़ डिस्चार्ज हुए हैं। जिसमें 4 मरीज रायपुर एम्स से 2 मरीज मेकाहारा कोविड हॉस्पिटल से एवं 11 मरीज़ जिला कोविड हॉस्पिटल बलौदाबाजार से डिस्चार्ज हुए हैं।

यह भी पढ़े:-5 लाख रुपए की मध्यप्रदेश का 102 पेटी गोवा शराब किया जब्त

इस प्रकार कल देर रात मिले 5 नए मरीज़ों को मिलाकर जिले में कोरोना मरीज़ों की संख्या 242 तक पहुंच गई है। इनमें से इलाज़ के बाद 195 मरीज़ स्वस्थ हो गए हैं। इसमें आज स्वस्थ हुए 17 मरीज़ भी शामिल हैं। बलौदाबाजार जिला कोविड हॉस्पिटल और रायपुर के विभिन्न अस्पतालों में 47 मरीजों का इलाज जारी है।

छत्तीसगढ़ में अब तक 272.8 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

रायपुर-राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक 1 जून से अब तक 272.8 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में आज सुबह रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार सरगुजा में 1.7 मिमी, जशपुर में 5.5 मिमी, कोरिया में 3.2 मिमी, रायपुर में 2.3 मिमी, बलौदाबाजार में 3.6 मिमी, गरियाबंद में 34.2 मिमी, महासमुन्द में 28.2 मिमी वर्षा हुई है.

यह भी पढ़े:59 चीनी ऐप पर लगा प्रतिबंध

इसी तरह धमतरी में 0.6 मिमी, मुंगेली में 8.3 मिमी, रायगढ़ में 16.0 मिमी, जांजगीर-चांपा में 9.1 मिमी और दुर्ग में 2.2 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। इसी प्रकार कबीरधाम में 8.0 मिमी, राजनांदगांव में 6.5 मिमी, बालोद में 6.5 मिमी, बेमेतरा में 5.8 मिमी, बस्तर में 6.0 मिमी, कांकेर में 0.4 मिमी, दंतेवाड़ा में 10.9 मिमी और बीजापुर में 9.8 मिमी, औसत वर्षा आज रिकार्ड की गई।

जुड़िये हमसे :-***

WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

To Read More News, See At The End of The Page-