कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ एकजुटता की भावना व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी पार्टी कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने में सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों में सहयोग करेगी। राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री को लिखे एक पत्र में गरीबों की समस्याओं का उल्लेख करते हुए कहा कि पूरी तरह से लॉकडाउन करने वाले अन्य बड़े देशों की तुलना में भारत को कुछ अन्य कदम उठाने चाहिए, क्योंकि इसकी स्थिति बिल्कुल अलग है। उन्होंने कहा कि भारत में दिहाड़ी पर निर्भर गरीब लोगों की संख्या बहुत अधिक है
https;-कोविड-19 की स्थिति और इसके नियंत्रण की तैयारियों का समीक्षा केन्द्रीय मंत्रियों की बैठक में
एकतरफा बंद के कारण सभी आर्थिक गतिविधियां ठप्प पड़ गई हैं। उन्होंने कहा कि पूरी तरह से आर्थिक बंदी के कारण कोविड-19 वायरस से होने वाली मौतें असाधारण रूप से बढ़ सकती हैं।राहुल गांधी ने सरकार से आग्रह किया कि सामाजिक सुरक्षा को तुरंत सुदृढ़ किया जाए और गरीब कामगारों की सहायता तथा आश्रय के लिए सभी सार्वजनिक संसाधनों का उपयोग किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि वायरस के फैलाव की सही स्थिति जानने और उसे रोकने के लिए अधिक जांच सुविधाएं उपलब्ध कराई जानी चाहिए।
कोविड-19 से संघर्ष में मंत्री प्रकाश जावडेकर ने केंद्रीय राहत कोष में एक करोड़ रुपये दिए
सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कोविड-19 के विरूद्ध संघर्ष में सहायता के लिए अपने सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास निधि से केंद्रीय राहत कोष में एक करोड़ रुपये दिए हैं। उन्होंने अपनी विकास निधि से नोवेल कोरोना वायरस की महामारी से निपटने के लिए उपकरण खरीदने के वास्ते पुणे के अस्पतालों के लिए भी एक करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। यह राशि पुणे में कोविड-19 के मरीजों के इलाज के लिए अस्पतालों में आवश्यक विभिन्न चिकित्सीय उपकरण, वेंटीलेटर, मॉनीटर, ईसीजी मशीन, डी फाइब्रीलेटर, सक्शन मशीन, पोर्टेबल एक्सरे मशीन और फोगर के लिए है।
https;-CM योगी ने दिल्ली के CM केजरीवाल को पत्र लिखकर यूपी वासियों का सहयोग करने की बात कही
हमसे जुड़े;-
Twitter:https:DNS11502659
Facebook:https:dailynewsservices/
WatsApp:https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
प्रवासी मजदूरों की अपने राज्यों में आवाजाही रोकने के लिए कदम उठाने को कहा केंद्र ने https://t.co/vT2Gjbepr7 via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) March 30, 2020