कोरोनावायरस को लेकर वर्तमान स्थिति और रोकथाम के कार्यों पर प्रेस वार्ता की अहम बातें

कोरोनावायरस को लेकर वर्तमान स्थिति और रोकथाम के कार्यों पर प्रेस वार्ता में जानकारी दी गई कि देश में #Coronavirus के कुल मामले बढ़कर 2301 हुए, सक्रिय मामलों की संख्या 2088, बीमारी से अब तक 56 लोगों की मौत, 156 मरीज़ इलाज के बाद ठीक हुए:

https;-अब तक नहीं मिली संक्रमण की रिपोर्ट, चौकस है कंट्रोल रूम का अमला-

-2301 मामलों की पुष्टि हुई.- 6 मौतें (इनमें 3 मौतें कल की शामिल हैं).-157 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दी गई-647 मामलें पिछले 48 घंटों में तबलीगी जमात से संबंधित मिले -लॉकडाउन की बदौलत कोविड-19 पर काफी हद तक मिली सफलता -एक भी चूक सफल प्रयासों को धकेल सकती है पीछे – हेल्थकर्मियों को ऑनलाइन ट्रेनिंग और प्रबंधन का प्रशिक्षण -11 अलग-अलग उच्च-स्तरीय कमेटी दे रहीं हैं सुझाव –कल लॉन्च हुए आरोग्य सेतू को 30 लाख लोगों ने अभी तक किया है डाउनलोड -ई-नैम के जरिए देश की 585 मण्डी हैं जुड़ी हुई किसान सतर्कता बरतते हुए ऑनलाइन प्लेटफार्म का करें प्रयोग

 

https;-मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखा एक और पत्र-

 

-केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री की अपील स्वास्थ्य कर्मियों के काम में ना डालें बाधा -प्रधानमंत्री ने अंधकार से प्रकाश की ओर बढ़ने का किया आह्वान -राष्ट्रपति ने राज्य प्रशासन से की बात -लॅाकडाउन का सभी करें पालन स्वच्छता का रखें विशेष ख्याल  -राज्य सरकारों को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पत्र लिखकर सुरक्षा सुनिश्चित करने के दिए निर्देश  -गरीब कल्याण योजना के लाभार्थियों को वितरण के समय सोशल डिस्टेंसिंग का किया जाए पालन -960 विदेशी व्यक्ति यों को किया गया है ब्लैकलिस्ट -प्रोटोकॉल फॉलो करते हुए भेजा जाएगा वापस -360विदेशी नागरिक जो की जमात में शामिल होने के बाद लौट गए हैं उन सभी पर डिजास्टर एक्ट और विदेशी नागरिक कानून के तहत होगी कार्रवाई -सभी डीजीपी को इस संबंध में दिए गए हैं निर्देश.

https;-घर बैठे कोविड-19 के लक्षणों की जांच के लिए महाराष्ट्र सरकार ने शुरू की ऑनलाइन पहल

To Read More News, See At The End of The Page-

Perevious article–Next article

RELATED ARTICLES

MORE FROM AURTOR

POPULAR POST