होम आइसोलेशन के 16 नमूनों में सभी का विवरण ऋणात्मक,होम आइसोलेशन के 180 प्रकरणों में निगरानी जारी
विदेशी यात्री होम आइसोलशन की संख्या पहुंची 35
महासमुंद- स्वास्थ्य विभाग की आईडीएसपी शाखा से मिलने वाली खबर में अब तक के आंकड़े राहत भरे रहे। प्राप्त जानकारी के मुताबिक अब तक जिले में कुल 180 संदिग्ध मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। जिनमें से अब तब जांच के लिए राजधानी भेजे गए कोरोना वायरस संक्रमण संबंधित कुल 16 प्रकरणों में सभी निगेटिव प्राप्त हुए हैं। ऐसे में जिले में कोरोना वायरस व इसके संक्रमण प्रवेश के पुष्टिकृत प्रमाणों की उपलब्धता नहीं हुई है।
https;-हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड 20 करोड़ रुपये देगा पीएम केयर्स कोष में
कोरोना वायरस संक्रमण नियंत्रण दल के जिला नोडल अधिकारी डॉ अनिरुद्ध कसार से मिली जानकारी के मुताबिक होम आइसोलेशन के 16 नमूनों को जांच के लिए राजधानी भेजा गया था। जिनमें सभी का विवरण नकारात्मक प्राप्त हुआ है। वहीं, विदेश यात्रा कर वापस लौटे 35 प्रकरणों के संदर्भ में डॉ मुकंद राव ने बताया कि सभी की निगरानी डॉ छत्रपाल चंद्राकर के नेतृत्व में होम आइसोलशन पर की जा रही है। जहां, आरबीएसके का दल उनके घर पर जाकर दैनिक निगरानी कर उनके स्वास्थ्य का जायजा भी ले रही है। यहां भी अब तक किसी भी प्रकरण में कोरोना वायरस या इसके संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है। ऐसे में विभाग द्वारा निरंतर अपील की जा रही है कि होम आइसोलेशन के नियमों के पालन के साथ तालाबंदी के दौरान सार्वजनिक स्थलों में साफ-सफाई, मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग करते रहें। ताकि, संक्रमण को फैलने से रोके जाने वाले चक्र की निरंतरता बनी रहे।
गूगल शीट पर किया जा है डाटा अंकन
जिला कार्यक्रम प्रबंधक संदीप ताम्रकार ने बताया कि जिले में पहली बार स्वास्थ्य विभाग रिपोर्टिंग के लिए गूगल शीट का उपयोग कर रहा है। सभी विकासखंडों में कोरोना वायरस संक्रमण रोकथाम संबंधी सेवाएं प्रदाय कर रहे स्वास्थ्यकर्मियों से गूगल शीट पर ही दैनिक रिपोर्टिंग ली जा रही है। गूगल शीट की विशेषता यह है कि यह एक साथ कई डाटा एंट्री ऑपरेटर्स को एक ही पृष्ठ यानी स्क्रीन पर जानकारी अंकित करने की सुविधा के साथ अंकेक्षण की त्रुटि रहित सेवाएं भी उपलब्ध कराता है।
https;-सखी सेन्टर ने लाॅकडाउन में फंसी महिला को सकुशल पहुंचाया घर
हमसे जुड़े;-
Twitter:https:DNS11502659
Facebook:https:dailynewsservices/
WatsApp:https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
आधुनिक मशीन से शहर के वार्डों को किया जाएगा सेनेटाइज विधायक निधि से खरीदी गई दस मशीन https://t.co/4xQL1eN07r via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) April 1, 2020