कोलंबिया में बोगोटा के निकट कुकुनुबा में कोयले की एक खदान में दुर्घटनावश हुए विस्फोट में 11 लोगों की मौत हो गई और चार अन्य लोग घायल हो गए.कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के कारण देश में स्वास्थ्य आपातकाल लागू होने के बावजूद काम कर रहे खनिक इस हादसे में हताहत हुए. कोलंबिया में सरकार के आदेश के बाद अधिकतर लोगों को पृथक रहने को कहा गया है लेकिन खनन कार्य को इससे छूट दी गई है.
https;-थाईलैंड और मलेशिया के भारोत्तोलक नहीं ले सकेंगे टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा
कुंडिनामार्सा विभाग में अग्निशमन विभाग के प्रमुख कैप्टन अल्वारो फरफान ने स्थानीय मीडिया को बताया कि यह हादसा वैध रूप से संचालित कोयला खदान में हुआ. हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि हादसा किस वजह से हुआ.हादसे के बाद राष्ट्रीय खनन एजेंसी ने कुकुनुबा में ‘‘भूमिगत कोयला खदान गतिविधियों’’ पर रोक लगा दी है.एजेंसी ने बताया कि इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई और चार अन्य लोग घायल हो गए. शुक्रवार को भी कोलंबिया के सैन कायेटानो में एक कोयला खदान में हुए इसी प्रकार के हादसे में छह खनिकों की मौत हो गई थी.
https;-राईस मिल में प्रशासनिक अमला का छापा,10 किवंटल पीडीएस का चावल जब्त
: हमसे जुड़ने के लिए लिंक को क्लिक कीजिए:-
Twitter:https:DNS11502659
Facebook:https:dailynewsservices/
WatsApp:https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
बरसते पानी के बीच कलेक्टर ने हितग्राहियों के घर जाकर लिया जायज़ा https://t.co/iUCVHPXeUl via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) April 5, 2020