केन्द्र सरकार ने आज कई बडे फैसले लिये है जिसमें गर्भपात अधिनियन में बदलाव शामिल है, तो पूर्वोत्तर के विकास को भी गति दी गई है। मोदी सरकार ने क्या बडे फैसले लिये है,पढिए ये रिपोर्ट..बुधवार को हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में महिलाओं के अधिकारों के लिए सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए गर्भपात अधिनियम (मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेगनेंसी एक्ट) 1971 में संशोधन को हरी झंडी दे दी है। इसके लिए कैबिनेट ने चिकित्सा गर्भपात संशोधन विधेयक 2020 को मंजूरी दी है, जिसमें गर्भपात कराने की सीमा को 20 सप्ताह से बढ़ाकर 24 सप्ताह करने का प्रावधान किया गया है। 20 सप्ताह में गर्भपात कराने पर मां की जान जाने के कई मामले सामने आए हैं, 24 सप्ताह में गर्भपात कराना सुरक्षित होगा।
https;-तहसीलदार के साथ मारपीट करने वाले जिला पंचायत प्रत्याशी नवीन मिश्रा सहित तीन गिरफ्तार
20 हफ्ते तक गर्भपात कराने के लिए एक डॉक्टर की मंजूरी लेनी होगी जबकि 20 से 24 हफ्ते के लिए दो डॉक्टरों की अनुमति जरुरी होगी जिसमें एक सरकारी चिकित्सक होगा। विशेष तरह की महिलाओं के गर्भपात के लिए गर्भावस्था की सीमा 20 से बढ़ाकर 24 सप्ताह करने का प्रस्ताव है। ऐसी महिलाओं को एमटीपी नियमों में संशोधन के जरिए परिभाषित किया जाएगा। इनमें दुष्कर्म पीड़ित, सगे-संबंधियों के साथ यौन संपर्क की पीड़ित और अन्य महिलाएं (दिव्यांग महिलाएं, नाबालिग) भी शामिल होंगी।
https;-जेईई मेन्स की परीक्षा : नारायणपुर की अनिता पहले ही प्रयास में सफल हुई
कैबिनेट ने पूर्वोत्तर के विकास को प्राथमिकता की अपनी नीति के तहत एक बड़ा फैसला भी किया है। अब पूर्वोत्तर परिषद के 30 प्रतिशत बजट का आवंटन उपेक्षित क्षेत्र, उपेक्षित वर्ग और उभरते हुए प्राथमिकता वाले क्षेत्र से जुडी परियोजनाओं के लिए होगा। इस व्यवस्था से पूर्वोत्तर के वंचित क्षेत्र एवं समाज के वंचित वर्गो को लाभ मिलेगा।मंत्रिमंडल ने राष्ट्रीय होम्योपैथी आयोग विधेयक 2019 में अधिकारिक संशोधनों को को भी मंजूरी दे दी। मंत्रिमंडल ने भारतीय चिकित्सा प्रणाली पर राष्ट्रीय आयोग विधेयक 2019 में आधिकारिक संशोधन के प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी है। प्रस्ताविक कानून होम्योपैथिक और भारतीय चिकित्सा शिक्षा प्रणाली में जरूरी नियामक सुधार सुनिश्चित करने में मददगार होगा। इसके साथ ही मंत्रिमंडल ने पोर्ट ट्र्सट और डॉक लेबर बोर्ड के करीब 29 हजार श्रमिकों को साल 2017- 18 से सालाना उत्पादन आधारित बोनस देने का भी फैसला किया गया है।
https;-बच्चों में सीखने की क्षमता व् उनके शैक्षणिक स्तर में सुधार के लिए बनेगी रणनीति
To Read More News, See At The End of The Page-
Perevious article–Next article
RELATED ARTICLES
MORE FROM AURTOR
POPULAR POS