बीते 24 घंटों के दौरान मेघालय, गंगीय पश्चिम बंगाल, गोवा और अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह पर मध्यम से भारी बारिश हुई। तमिलनाडु, दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक, पूर्वी उत्तर प्रदेश, कोंकण-गोवा और तेलंगाना में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर भारी बारिश हुई।
देश भर में बने मौसमी सिस्टम मॉनसून की अक्षीय रेखा इस समय अमृतसर, अंबाला, मेरठ, गोरखपुर होते हुए पूर्वोत्तर भारत के तराई क्षेत्रों में बनी हुई है। मध्य पाकिस्तान और इससे सटे भागों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। उत्तर-पूर्वी मध्य प्रदेश से मध्य महाराष्ट्र तक एक ट्रफ बना हुआ है। केरल के तटों के पास दक्षिण-पूर्वी अरब सागर पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दिखाई बना हुआ है।
एनटीपीसी प्रबंधन प्रभावित क्षेत्र के युवाओं को एक माह के भीतर नियुक्ति प्रदान करें-कलेक्टर
जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, उत्तर प्रदेश के मध्य और पछीमी भागों, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, विदर्भ, मराठवाड़ा के कुछ हिस्सों, बिहार, ओडिशा, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, पूर्वोत्तर भारत के बाकी हिस्सों, तटीय आंध्र प्रदेश, केरल, तटीय कर्नाटक और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश हुई।
उत्तरी पंजाब और गुजरात के सौराष्ट्र तथा कच्छ क्षेत्र में कहीं-कहीं पर हल्की बारिश हुई। हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान में मौसम शुष्क और गर्म रहा।
आगामी 24 घंटों का मौसमी पूर्वानुमान
अगले 24 घंटों के दौरान केरल, तटीय कर्नाटक और उत्तर प्रदेश के मध्य तथा पूर्वी हिस्सों में भारी बारिश की आशंका है। पूर्वोत्तर भारत, मध्य प्रदेश, कोंकण व गोवा, मध्य महाराष्ट्र, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार के कुछ हिस्सों, असम, मेघालय और अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं।
6 जुलाई से हर घर में बजेगी स्कूल की घंटी, ”हमारा घर-हमारा विद्यालय” का शुभारंभ
पश्चिमी हिमालयी राज्यों यानि जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, लद्दाख और उत्तराखंड के साथ-साथ पश्चिमी उत्तर प्रदेश, मराठवाड़ा, दक्षिणी गुजरात के कुछ हिस्सों, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, झारखंड और गंगीय पश्चिम बंगाल में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। राजस्थान, दिल्ली और हरियाणा के अधिकांश हिस्सों में मौसम शुष्क और गर्म ही बना रहेगा।
जुड़िये हमसे :-***