केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक अंतरिक्ष, बैंकिंग व् पशुपालन क्षेत्र में सुधारों की घोषणा

सुचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर
फ़ाइल् फोटो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक में देश में अंतरिक्ष के क्षेत्र में निजी क्षेत्र की भागीदारी बढ़ाने के निर्णय की पुष्टि की गई इसके अलावा सरकार ने आज अंतरिक्ष, बैंकिंग और पशुपालन क्षेत्र में ऐतिहासिक सुधारों की घोषणा की।

केंद्रीय परमाणु ऊर्जा और अंतरिक्ष मंत्री डॉ. जीतेंद्र सिंह ने बताया कि सरकार अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी के प्रभावी सामाजिक-आर्थिक उपयोग के लिए भारतीय राष्ट्रीय आंतरिक संवर्धन और प्राधिकार केंद्र- इनस्पेस का गठन करेगी। नई दिल्ली में मंत्रिमंडल की बैठक के बाद केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने संवाददाताओं को बताया कि शहरी, सहकारी और बहु-राज्य सहकारी बैंकों को रिजर्व बैंक के सीधे पर्यवेक्षण के तहत लाया जाएगा।

केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री जावड़ेकर ने कहा कि सरकार ने उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा विकसित करने का भी फैसला किया है। उन्होंने कहा कि बुद्ध सर्किट को जोड़ने के जरिए इस फैसले से अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन को प्रोत्साहन मिलेगा। इससे सारनाथ और गया सहित आसपास के सभी पर्यटन स्थलों के विकास में भी मदद मिलेगी।

मंत्रिमंडल की बैठक एक और महत्वपूर्ण निर्णय में सरकार ने पशुपालन, डेयरी और पशुधन संबंधी उद्यमों के विकास संबंधी बुनियादी ढांचे के लिए 15 हजार करोड़ रुपये के पशुपालन बुनियादी ढांचा विकास कोष की शुरुआत की। इस योजना का उद्देश्य देश में करीब 35 लाख युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना है।

योजना के तहत बैंक संबंधित क्षेत्रों में उद्यम शुरू करने के लिए 90 प्रतिशत तक ऋण देंगे। सरकार ने इस योजना के तहत सभी ऋण के लिए ब्याज में तीन प्रतिशत की छूट देने की घोषणा की। प्रसारण मंत्री जावड़ेकर ने बताया कि सरकार ने मुद्रा शिशु ऋण योजना के तहत करीब नौ करोड़ 37 लाख कर्जदारों के लिए ब्याज में दो प्रतिशत छूट की भी घोषणा की।

केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री जावड़ेकर ने बताया कि देश में अन्य पिछड़़ा वर्गों को लाभों के प्रभावी अंतरण के लिए बेहतर तरीके सुझाने के उद्देश्य से गठित अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग की अवधि अगले वर्ष 31 जनवरी तक बढ़ा दी गई है। उन्होंने कहा कि भारत की लुक ईस्‍ट यानी भारत के पूर्व की ओर के देशों को महत्‍व देने की नीति के तहत ओएनजीसी म्यांमा में गैस के दो ब्लॉक के अनुसंधान और विकास के लिए 990 करोड़ रुपये निवेश करेगी

 -: जुडीए हमसे :-***

WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

To Read More News, See At The End of The Page –

यह भी पढ़े;

 

हज के लिए भारतीय मुसलमान सऊदी अरब नहीं जायेंगे