महासमुंद- कार में बर्थ डे पार्टी मनाते हुए 7 युवकों को मंहगा पड़ गया मस्ती की पार्टी अपराध में बदल गई खल्लारी पुलिस द्वारा युवको पर मस्ती करते हुए,मोटर कार के अंदर में फेजिकल डिस्टेंस का पालन नही,बगैर मास्क का उपयोग न करना पाये जाने, कोरोनावायरस महामारी संक्रमण रोकथाम हेतु लाकडाऊन के दौरान शासन द्वारा जारी आदेश का स्पष्ट उल्लंघन करते पाये जाने पर अपराध पंजीबद्ध किया है.
http;-380 पेटी “पार्टी स्पेशल” अन्ग्रेजी शराब के साथ 5 अन्तर्राज्यीय शराब तस्कर गिरफ्तार
मिली जानकारी के अनुसार 20 मई को थाना खल्लारी चौक स्थित पुलिस चैकिंग पोइंट पर रात्रि लगभग 9 बजे सफेद रंग की हुन्डाई कार क्र Cg-06-GR-3454सफेद रंग की में सात व्यक्ति क्रमशः भूपेंद्र कुमार ध्रुव पिता रंजीत ध्रुव (28) ग्राम संतोषी नगर भीमखोज थाना खल्लारी, अरबाज खान पिता जाकिर खान(19) जय किशन सब्र पिता धनमत सबर (23)निवासी बागबाहरा,राजू साहू पिता संतोष साहू (21)मनोज रात्रे पिता संतराम रात्रे ( 22), शिवशंकर ध्रुव पिता सोनू राम ध्रुव (23),ढाल सिंह पिता चंदूलाल (22 ) निवासी ग्राम पचेड़ा द्वारा कार में बर्थ डे पार्टी मना रहे थे उक्त युवको के खिलाफ अपराध क्र. 101/20धारा 188,269,270,34 भादवि एवं धारा 03 महामारी नियंत्रण अधिनियम पंजीबद्ध किया गया.
ज्ञात हो कि थाना खल्लारी के स्टाफ द्वारा गांवों में जाकर क्वॉरेंटाइन सेंटर को चेक कर दूसरे प्रांतों वो जिलों के बाहर से आए लोगों एवं गांव के निवासियों को लाक डाउन के नियमों का पालन करने, फिजिकल डिस्टेन्सिंग का पालन करने,मास्क का उपयोग करने की समझाईश देने पेट्रोलिंग करने के साथ साथ प्रवासी मजदूरों को भोजन पानी व गंतव्य तक पहुंचाने वाहनों की व्यवस्था की जा रही है इसके अलावा वाहनों की भी चैकिंग की जा रही है.
हमसे जुड़े;-
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU