महासमुंद- रायपुर संभाग के कमिश्नर जीआर चुरेन्द्र ने 20 मई की शाम को जिले में बनाए गए क्वारेंटाईन सेंटर का आकस्मिक निरीक्षण किया.सर्वप्रथम उन्होंने महासमुंद विकासखंड के शासकीय हाई स्कूल झलप में बनाए गए क्वारेन्टाइन सेन्टर का निरीक्षण किया.
उल्लेखनीय है कि झलप के क्वारेंटाईन सेंटर में कोरोना वायरस संक्रमण के चलते लाॅकडाउन में अन्य राज्यों में फंसे 137 प्रवासी श्रमिकों को क्वारेंटाईन किया गया हैं, जिसमें ओड़िशा, आंध्रप्रदेश एवं महाराष्ट्र से आए प्रवासी श्रमिक शामिल हैं.इसके अलावा उन्होंने ढांक में बनाए गए क्वारेंटाईन सेटर का निरीक्षण किया.
इसके अलावा उन्होंने पिथौरा विकासखंड के ग्राम मुड़ीपार, पिथौरा के सरस्वती शिशु मंदिर, शासकीय रणजीत सिंह कृषि उच्चतर माध्यमिक विद्याालय के क्वारेंटाईन सेंटर का निरीक्षण किया.इस दौरान उन्होंने प्रवासी श्रमिकों से उनके स्वास्थ्य सुविधाएं, मिल रहे भोजन के बारे में जानकारी ली.
http;-कलेक्टर गोयल व् एसपी ठाकुर ने किया देर रात जिला के सीमावर्ती बैरियर का निरीक्षण
इस दौरान प्रवासी श्रमिकों ने क्वारेंटाईन समय के बाद उन्हें रोजगार उपलब्ध करानें का अनुरोध किया। इस पर उन्होंने संबंधित जिम्मेदार अधिकारियों को उन्हें रोजगार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए.प्रवासी श्रमिकों ने बताया कि क्वारेंटाईन सेटर पर मैनेजमेंट कमेटी के माध्यम से सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही है.यहां रूके लोगों ने भी संतुष्टि व्यक्त की.
संभागायुक्त ने कोरोना के बचाव के लिए शासन के द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने के साथ-साथ सामाजिक दूरी, दिनचर्या में परिवर्तन, खाली समय पर प्रेरक पुस्तकें, पत्रिका पढ़नें एवं विशेष सावधानियां बरतनें, स्वच्छता एवं वृहद वृक्षारोपण करने के आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
संभागायुक्त ने जिला प्रशासन द्वारा प्रवासी श्रमिकों के लिए की गई व्यवस्था की सराहना की.इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी महासमुंद सुनील कुमार चंद्रवंशी एवं पिथौरा अनुविभागीय अधिकारी बीएस मरकाम, तहसीलदार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, क्वारेंटाईन सेंटर के नोडल अधिकारी एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे.
हमसे जुड़े;-
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU