महासमुंद- गर्मी में तीन समय पानी सप्लाई करने के लक्ष्य को पूरा कर लिया गया है। नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने मौहारीभाठा पानी टंकी में कबाड़ से जुगाड़ करते हुए सालों पूरानी जलपरी के टैंकर को संपवेल बनाया है। वहीं अब 15 मार्च से 70 हजार आवादी वाले शहर को तीन समय जल आपूर्ति की जाएगी। पदभार ग्रहण करते समय नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने शहरवासियों को बेहतर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि शहरवासियों को गर्मी में तीन समय पेयजल आपूर्ति की जाएगी।
https;-’’भारी मात्रा में मध्य प्रदेश निर्मीत अंग्रेजी गोवा शराब जप्त’’ महासमुंद पुलिस की कार्यवाही
उस लक्ष्य को हासिल करने के लिए पालिका अध्यक्ष ने जल विभाग की कमान खुद संभाली। वहीं पालिका अध्यक्ष चंद्राकर ने वर्षों से कबाड़ में पड़ी 17 हजार लीटर टैंकर जलपरी को संपवेल बनाया गया है। उक्त पानी टैंकर को मौहारीभाठा पानी टंकी के नीचे स्थापित किया गया है। इस टैंकर को महानदी इंटकवेल से तथा पानी टंकी के बोर से जोड़ा गया है। बिजली चले जाने की स्थिति में जल भराव प्रभावित नहीं होगी। उक्त संपवेल में भरा हुआ पानी को टंकी में चढ़ाने की व्यवस्था की गई है।
https;-मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में बारिश के साथ हुआ मार्च का आगाज़,आगे और अच्छी वर्षा की उम्मीद
वहीं नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि सातो पानी टंकी का कनेक्शन पूरा कर लिया गया है। हो सकता है कि कोई कोई स्थानों पर पानी की पूर्ति में कमी आने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। इसके लिए उन्होंने खेद जताया है। पालिका अध्यक्ष चंद्राकर ने कहा कि शहर भर के अंड़र पाइपलाइन में भी खराबी हो सकती है। जो सातो टंकी से पानी सप्लाई करने के बाद ही समझा जा सकता है। पालिका अध्यक्ष ने ऐसी स्थिति में शहरवासियों से सहयोग की अपेक्षा की है।
To Read More News, See At The End of The Page-
Perevious article–Next article
RELATED ARTICLES
MORE FROM AURTOR
POPULAR POST
वन्य प्राणियों के अंगों की तस्करी मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार https://t.co/sCN6SKXJze via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) March 2, 2020