कपूरथला रेल कोच फैक्टरी लॉकडाउन होने के दौरान 28 दिन के बाद फिर से खुली

रेल कोच निर्माण फेक्ट्री में सभी तरह के सुरक्षा उपायों का पालन करते हुए सीमित संसाधनों के साथ ही विनिर्माण कार्य शुरू हो गया है

भारतीय रेल की कपूरथला रेल कोच फैक्टरी राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के दौरान 28 दिन बंद रहने के बाद फिर से खुल गई है। कोविड-19 के खिलाफ सभी तरह के सुरक्षा उपायों का पालन करते हुए फैक्टरी में सीमित संसाधनों के साथ ही विनिर्माण कार्य शुरू हो गया है। पिछले दो दिनों में यहां दो पार्सल कोच का निर्माण किया गया। फैक्टरी में तीन हजार सात सौ चवालीस कर्मचारियों को काम पर आने की इजाजत दी गई है। ये सभी कर्मचारी कोच फैक्टरी के आवासीय परिसर में रहते हैं।

यह भी पढ़े;-बिना मास्क के घर से बारह निकलने वालो पर पुलिस ने कसा शिकंजा, 27 व्यक्तियों ने पटाया फाइन

काम पर बुलाए गए कर्मचारियों को सुरक्षा किट दिया गया है, जिसमें मास्क, सेनिटाइजर और साबुन आदि हैं। इन सभी को वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा नियमित रूप से सुरक्षा नियमों का पालन करने की सलाह दी जा रही है। कोच फैक्टरी परिसर में स्थित लाला लाजपत रेल अस्पताल में कोविड संक्रमण के किसी भी प्रकार के लक्षण वाले मरीजों के लिए अलग से ओपीडी प्रकोष्ठ बनाया गया है। अस्पताल में क्वारंटीन सुविधा के तहत चार अलग बिस्तरों की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा आठ बिस्तरों वाला आइसोलेशन वार्ड भी बनाया गया है।गृह मंत्रालय के दिशा निर्देशों और राज्य सरकारों की ओर से जारी परामर्श के अनुसार भारतीय रेल की अन्य विनिर्माण इकाइयां भी जरूरत के हिसाब से आदेश मिलने पर शुरू हो जाएंगी।

यह भी पढ़े;-आंगनबाड़ी के बच्चों समग्र विकास के लिए ‘चकमक अभियान‘ व् ‘सजग‘ की वेब लाॅन्चिंग CM ने की

To Read More News, See At The End of The Page-

Perevious article–Next article

RELATED ARTICLES

MORE FROM AURTOR

POPULAR POST