ओडिशा में फंसे 16 मजदूर अपने गांव लौटे विधायक व कांग्रेसजनों ने की आने जाने की व्यवस्था-

महासमुन्द:ओडिशा में फंसे जिले के 16 मजदूर आज अपने गांव पहुंच गए। जिन्हें गांव के स्कूल में कोरेनटाइन में रखा गया है. मजदूरों को लाने में विधायक विनोद सेवनलाल चन्द्राकर का विशेष योगदान रहा.

चंद्राकर ने उन्हें लाने की पहल करने के साथ ही आने-जाने का किराया भी वहन किया। विधायक चंद्राकर ने बताया कि
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष  सोनिया गांधी ने सभी कांग्रेस पार्टी की सरकारों और कार्यकर्ताओं को निर्देशित करते हुए कहा था कि जो भी मजदूर बाहर प्रदेशों में फंसे हुए है जो अपने घर लौटना चाह रहे है उनके टिकट का खर्च कांग्रेस पार्टी उठाएगी.

इसी तारतम्य में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के निर्देशानुसार एवं सीएम के सलाहकार विनोद वर्मा व प्रदेश महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला की सलाह पर ओडिशा से लौटे सभी मजदूरों के आने जाने का खर्च उनके एवं जिला कांग्रेस कमेंटी महासमुंद के द्वारा उठाया गया है.

ओडिशा के गंजाम जिले में फंसे ग्राम पचेड़ा के 16 लोगो को सही सलामत उनके घरों तक पहुँचा दिया गया है। गुरुवार को उनका हाल जानने विधायक चंद्राकर के साथ जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष डॉ रश्मि चंद्राकर, जनपद अध्यक्ष भागीरथी चंद्राकर, दिलीप चंद्राकर गए थे.

18 हजार से अधिक मानक बोरा तेंदूपत्ता का संग्रहण

5 मई से अब तक जिले में 18 हजार से अधिक मानक बोरा तेंदूपत्ता का संग्रहण हो चुका है। जिसमें सवार्धिक पिथौरा व बागबाहरा में संग्रहण हुआ है। विधायक व जिला वनोपज यूनियन के अध्यक्ष चन्द्राकर ने विभिन्न फड़ों में पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान जनपद अध्यक्ष भागीरथी चंद्राकर मौजूद थे.

जरूरतमन्दों को राशन वितरित

विधायक  चंद्राकर ने गांवों में पहुंचकर जरूरतमन्दों को राशन समान के साथ सब्जी वितरित की। उन्होंने ग्राम छिलपावन, झलप, जोरातराई व। रामपुर में पहुचकर राहत सामग्री वितरित की.

बस एवं कार आपरेटरों को आर्थिक मंदी से बाहर निकलने में सहायता करने का दिया आश्वासन