ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के जीवन पर आधारित फिल्म का पहला भाग हुआ जारी-

सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने आज पूर्व राष्ट्रपति ए पी जे अब्दुल कलाम के जीवन पर आधारित फिल्म का पहला भाग जारी किया। उन्होंने  बताया कि “एपीजे अब्दुल कलाम: द मिसाइल मैन” नामक यह फिल्म हॉलीवुड और तेलुगु फिल्म उद्योग की संयुक्त परियोजना है।  जावडेकर ने अपने ट्वीटर पेज पर पोस्टर विमोचन की एक तस्वीर भी साझा की.

https;-दुगर्म पहाड़ी को काटकर बन रही सड़क: 50 हजार ग्रामीण सीधे जुडे़गे एनएच से-

उन्होंने ट्वीट किया, “आज नई दिल्ली में डॉ ए.पी.जे अब्दुल कलाम की बायोपिक फिल्म का पहला लुक जारी किया। हॉलीवुड और टॉलीवुड के संयुक्त प्रयास से जनता के प्रिय भारत के पूर्व राष्ट्रपति के जीवन पर बन रही यह फिल्म इस वर्ष के अंत तक रिलीज हो जाएगी.

https;-हैचरी प्लांट के समीप मिले लाश का हुआ खुलासा,गाँव का युवक ही निकला हत्या का आरोपी

To Read More News, See At The End of The Page-

Perevious article–Next article

RELATED ARTICLES

MORE FROM AURTOR

POPULAR POST