नई दिल्ली-सीनियर एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप के तीसरे दिन नई दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में महिला पहलवानों ने आज भारत की झोली में तीन स्वर्ण पदक डाले जबकि निर्मला देवी ने रजत पदक हासिल किया।दिव्या काकरान ने 68 किलो भारवर्ग में जापान की नारुहा मत्सु युकी को 6-4 से हराकर स्वर्ण पदक जीता। पिंकी ने 55 किलो भार वर्ग में मंगोलिया की डुलगुन बोलोरमा को हराकर स्वर्ण पदक जीता। इसके अलावा, भारतीय पहलवान सरिता मोर ने भी आज 59 किलो भारवर्ग में मंगोलिया की बातसे तसेग को हराकर स्वर्ण पदक जीता।उधर, निर्मला देवी को 50 किलो भारवर्ग में जापान की मिहो इगारशी से हारकर रजत पदक से संतोष करना पड़ा।
https;-एक साथ 3,353 जोड़ों का विवाह होने पर बना गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड
बैडमिंटन खिलाड़ी परुपल्ली कश्यप स्पेन मास्टर्स टूर्नामेंट से बाहर
परुपल्ली कश्यप ने ब्राजील के यगोर कोएल्हो से पहला गेम 21-19 से जीत लिया था, लेकिन उसके बाद दूसरा गेम वे 18-21 से हार गए थे। तीसरे और अंतिम गेम में भी वे पीछे चल रहे थे।जब तीसरे गेम में जब कश्यप 12-14 से पीछे थे तभी उन्हें चोट के कारण खेल से हटना पड़ा और वे स्पेन मास्टर्स टूर्नामेंट से बाहर हो गए।इसके पहले, दिन में साइना नेहवाल दूसरे राउंड में पहुंच गईं। 29 वर्षीय साइना ने जर्मनी की यवोनी ली को 21-16, 21-14 से हराया.
https;-दवाइयां व् चिकित्सा उपकरण लेकर कोरोना वायरस से प्रभावित वुहान जाएगा एक विमान
To Read More News, See At The End of The Page-
Perevious article–Next article
RELATED ARTICLES
MORE FROM AURTOR
POPULAR POST
नयापारा शासकीय स्कूल में शुरू होंगे अंग्रेजी माध्यम के उत्कृष्ट स्कूल https://t.co/KQrWk7R1K1 via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) February 20, 2020