केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने राजीव शर्मा, उप महाप्रबंधक (एचआर), एनएचडीसी, भोपाल (मध्य प्रदेश) को 1 लाख रुपये की रिश्वत मांगने और स्वीकार करने के लिए गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी को अदालत में पेश किया गया और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
जानकारी के मुताबिक़ नर्मदा हाइड्रोलिक डेवलपमेंट कारपोरेशन (एनएचडीसी) के उप महाप्रबंधक राजीव शर्मा को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने दिल्ली के एक होटल में एक लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है.उप महाप्रबंधक ने एक सुरक्षा एजेंसी से काम देने के बदले पांच लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी और इसकी पहली किस्त के रूप में उसे सुरक्षा एजेंसी के मैनेजर ने दिल्ली में एनएचडीसी के अधिकारी को एक लाख रुपए की राशि दी थी. उधर, उनके भोपाल में कोलार रोड स्थित एजी क्लासिक कॉलोनी के मकान में तलाशी की कार्रवाई हुई.
पुराना धान बेचने की कोशिश,कोचिया को भेजा गया जेल- https://t.co/MP2rkJUV51 via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) December 16, 2019