महाराष्ट्र में आयकर विभाग ने एक मजदूर को 1.05 करोड़ रुपए का इनकम टैक्स जमा करने के लिए पत्र जारी किया है.कल्याण में मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करने वाले भाऊसाहेब अहीरे इस नोटिस देखकर काफी परेशान व् हैरान हैं.इस मामले में भाऊसाहेब अहीरे का कहना है कि मैंने जीवन में कभी एक लाख रुपए नहीं देखे, एक करोड़ का इनकम टैक्स कहां से दूं?.
https;-पूर्व राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ को आत्मसमर्पण किये बिना अपील करने का अधिकार नहीं
https;-एनडीआरएफ के स्थापना दिवस पर जवानों का किया गया सम्मान
मैं मजदूर आदमी हूं. मुझे सप्ताह में एक या दो दिन काम मिलता है, इसी से मैं अपने परिवार चलाता हूं. मैंने अपने जीवन में कभी एक लाख रुपए भी नहीं देखे है, मैं कहां से 1.05 करोड़ रुपए दूंगा.आयकर विभाग ने 2017-18 के लिए भाऊसाहेब अहीरे से 1,05,82,564 रुपए इनकम टैक्स फाइल करने को कहा है.जारी नोटिस के हिसाब से भाऊसाहेब के बैंक अकाउंट में 21 लाख और 56 लाख 81 हजार रुपए जमा हुए. इस पैसों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है.
कुलदीप यादव एक दिवसीय मैच में सबसे तेजी से 100 विकेट लेने वाले भारतीय स्पिन गेंदबाज बने https://t.co/FXmqtIZ8Xl via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) January 18, 2020
हमसे जुड़े;-