बलौदाबाजार-कसडोल kasadol शहर में समीपस्थ ग्राम बैगनडबरी के किसान द्वारा यूरिया के साथ दुकानदार द्वारा डी.ए.पी. खाद ले जाने अनिवार्य शर्त रखने संबंधी रेवा कृषि सेवा केंद्र (खाद दुकान )कसडोल की शिकायत किये जाने पर एस.डी.एम.कसडोल द्वारा तहसीलदार, कृषि विभाग के अमला एवं राजस्व विभाग के अमला के साथ कृषि सेवा केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
मौका निरीक्षण में पोस मशीन अनुसार स्टाॅक एवं भौतिक सत्यापन में पाये गये स्टाॅक में भारी अंतर पाया गया। परिसर में ही स्थित अन्य फर्म जोगी कृषि सेवा केन्द्र का भी निरीक्षण किया गया। सेवा केन्द्र में दुकान में भारी मात्रा में कीट नाशक एवं बीज एक्सपायरी डेट Expiry date की पाई गई। सभी एक्सपायरी डेट की कीट नाशक एवं बीज पैकेट की सूची बनाकर दुकान को सील किया गया।
कम लागत वाली कोविड-19 जांच किट लॉन्च की आईआईटी दिल्ली ने
कसडोल kasadol शहर में ही अन्य खाद दुकान आचार्य कृषि सेवा केन्द्र में भी निरीक्षण में पोस मशीन अनुसार स्टाॅक और भौतिक सत्यापन में पाये गये स्टाॅक में भारी अंतर पाया गया। फर्टिलाईजर निरीक्षक Fertilizer inspector को बुलाकर दोनो खाद दुकान एवं कृषि बीज एवं कीट नाशक दुकान की यथा स्थिति से अवगत कराया गया।
किसानों को खाद की कमी न हो, इसके लिये खाद दुकान को सील नही किया गया, परंतु दोनो खाद दुकानों में कर्मचारी तैनात कर दिया गया, ताकि अधिक मूल्य पर खाद बेचे जाने या अन्य किसी प्रकार की शिकायत की स्थिति न रहे। आगे विधि सम्मत कार्यवाही के लिए एस.डी.एम.कसडोल Sdm kasadol द्वारा प्रकरण जिला कार्यालय को भेजे जाने की जानकारी दी गई।
डीसीजीआई ने न्यूमोकोकल पॉलीसैकराइड कंजुगेट टीके को बाजार में बेचने की दी मंजूरी
*** To Read More News, See At The End of The Page-
जुड़िये हमसे :-***
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU