“उठ जाग मुसाफिर भोर भई “गीत के साथ प्रारम्भ हुआ एनएसएस शिविर का द्वितीय सत्र

महासमुंद-शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद के राष्ट्रीय सेवा योजना पुरुष एवं महिला इकाई के द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम बिरकोनी चंडी मन्दिर के द्वितीय दिन सोमवार दिनांक 8-12-2019 को प्रातः 5:00 बजे प्रभात फेरी उठ जाग मुसाफिर भोर भई गीत के साथ प्रारम्भ हुवा,उसके बाद प्रातः 6:00 बजे से 7:30 बजे तक तिलक साव प्रमुख योग सेवा समिति महासमुंद के द्वारा योगाभ्यास कराया गया व उन्होंने शिविरार्थियों को योग, स्वस्थ खान पान व जीवन दर्शन की जानकारी प्रदान की

https;-हनी ट्रैप मामले में आरोपी जीतू सोनी का एक और मकान धराशायी

परियोजना कार्य के अंतर्गत दल नायक लक्ष्मण सिन्हा के नेतृत्व में भंडारा कक्ष के पीछे नाली एवं सोखता गड्ढा का निर्माण स्वयंसेवकों के द्वारा किया गया, साथ ही साथ ग्राम बिरकोनी में सूरज प्रकाश वर्मा के नेतृत्व में स्वयंसेवकों के द्वारा ग्राम भ्रमण कर जागरूकता रैली व नारा लेखन कर ग्रामीण जनो को राष्ट्रीय सेवा योजना व शिविर के उद्देश्यों को बतला कर स्वच्छता के प्रति सजग एवं जागरूक रहने का आह्वान किया गया।

https;-अन्नदाता किसानों के साथ नहीं होगा अन्याय , धान की कीमत के रूप में किसानों की जेब में जाएगा 25 सौ रूपए-भूपेश बघेल

बौद्धिक चर्चा में मुख्य अतिथि  तारिणी चंद्राकर ने कहा कि शिविर का लाभ उठाते हुवे स्वयं में नेतृत्व क्षमता का विकास करें , नरवा गरवा घुरवा और बाड़ी छत्तीसगढ़ की संस्कृति है इसे हमें सभी मिलकर बचाना है, महिला शसक्तीकरण पर अपनी बात रखते हुए उन्होंने कहा कि आज की समय की जरूरत है कि आत्मरक्षा के लिए महिलाओं को कराते आदि का प्रशिक्षण प्रदान किया जाए, विशेष अतिथि मधु शर्मा  के द्वारा कहा गया कि महिलाये जगत जननी है जिनके बिना यह संसार अधूरा है ,उन्हें समाज मे उचित स्थान व सम्मान मिलना चाहिए.

https;-केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के ‘सॉल्वर गैंग’ का पर्दाफास किया पुलिस ने

निरंजना चंद्राकर पूर्व उपाध्यक्ष के द्वारा बताया गया कि जब हम सशक्त होंगे तभी दूसरों को सशक्त बना पाएंगे,उन्होंने एक ऐसा वातावरण बनाने की बात कही जहां महिलाएं स्वंय को सुरक्षित महसूस करें, उन्होंने कहा कि अंधविश्वास ही मनुष्य के पतन का एक बड़ा कारण साबित होता है, एक छोटे से गीत के माध्यम से महिलाओं को सम्मान प्रदान करने एवं सशक्त बनने का संदेश दिया,पत्रकार उत्तरा विदानी  के द्वारा बताया गया कि संघर्ष ही सफलता का मार्ग है और सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता है , लक्ष्य निर्धारित करें व लक्ष्य की प्राप्ति के लिए एक ईमानदार प्रयत्न करे तो सफलता निश्चित है, उन्हीने शिविरार्थियों से राष्ट्र सेवा पर अपना ध्यान केंद्रित करने पर जोर दिया.

https;-बारनवापारा व देवपुर जंगल परिक्षेत्र में रात्रि गश्त के दौरान पकड़ाए चीतल मारने वाले आरोपी-

कार्यक्रम अधिकारी  अजय कुमार राजा  के द्वारा बौद्धिक चर्चा में पधारे मुख्य अतिथियों का आभार प्रदर्शन किया गया साथ ही साथ प्रत्येक महिलाओं को सम्मान एवं एक समान नजरिए से देखने का आह्वान किया, सत्र के समापन में कुपोषण को दूर भगाने के लिए तारणी चन्द्राकर  के द्वारा सभी को शपथ दिलाई गई, कार्यक्रम का संचालन मुस्कान बागड़ी के द्वारा किया गया.

हमसे जुड़े :-

Twitter:https:DNS11502659

Facebook https:dailynewsservices/

 WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU