महासमुंद- इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी जिला-महासमुन्द द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रति जागरूकता अभियान को अनवरत जारी रखते हुए जिले के विभिन्न विभागों में जाकर मास्क और सिनेटाइजर्स का वितरण किया गया।
इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी छत्तीसगढ़ राज्य शाखा एवं कलेक्टर व् अध्यक्ष इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी जिला – महासमुन्द के पदेन अध्यक्ष सुनील जैन के निर्देश पर तथा वरिष्ठ सदस्य रेडक्रॉस सोसायटी दाऊलाल चन्द्राकर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी व् सचिव इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी , जिला प्रबधक स्वास्थ्य सन्दीप ताम्रकार, जिला सँगठक अशोक गिरि गोस्वामी के मार्गदर्शन में जिले में इस वैश्विक महामारी में भी रेडक्रॉस वालेंटियर्स के द्वारा समाज में लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रति जागरूकता अभियान को अनवरत जारी रखते हुए आज रेडक्रॉस काउंसलरो एवं वालेंटियर्स की टीमों ने महासमुन्द नगर विभिन्न क्षेत्रों,प्रमुख मार्गो, बाज़ार, रहवासी क्षेत्र,जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में रॉबर्ट मिंज जिला शिक्षा अधिकारी, सतीश नायर सहायक संचालक, नन्दकुमार सिन्हा एम आईं एस प्रशासक, सहित कार्यालय के सभी कर्मचारियों, लोकस्वास्थ्य यान्त्रिकी विभाग, छत्तीसगढ़ विघुत मंडल के सम्भागीय कार्यालय, छेत्रिय कार्यालय में मास्क और सिनेटाइजर्स का वितरण किया गया।
यह भी पढ़े;-लाॅक डाउन में नगद संगवारी बने लाइफ़लाइन,हितग्राहियों के घर जाकर 12 लाख रूपये किए वितरित
यह भी पढ़े;- राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए चला रहे जागरूकता अभियान
इस अवसर पर महेश नायक कार्यपालन अभियंता, पंचू राम वर्मा, यंत्री, अश्वनीतिवारी प्रभकरश्रीवास्तव, कमलेश, निर्मलकर, विजय वर्मा, अश्वनी तिवारी , दिनेश अम्बिलकर , गणेश राम सिन्हा, हामिद खान तुलसी राम साहू सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। तथा ग्राहक सुविधा केंद्रों, चौक-चौराहो में कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के संबंध में जिला प्रशासन के लॉकडाउन के नियमों को कड़ाई से पालन करने को कहा.
इस कार्य में रेडक्रॉस काउंसलर प्रभा पंडा, प्रमोद कन्नोजे, राधेश्याम बागर्ति, मन्नूलाल साहू, सालिक कन्नोजे, लिपिक डिगेश ठाकुर, मुकेश नामदेव, पिथोरा में दिनेश साहू सचिव जूनियर रेडक्रॉस,महाप्रभु वल्लभाचार्य महाविद्यालय महासमुन्द के सहायक प्राध्यापक अजय राजा,एवम माता कर्मा महाविद्यालय के स्नेहलाना नांगल सहायक प्राध्यापक के निर्देशन में यूथ रेडक्रॉस के वालेंटियर लगें हुये है।
To Read More News, See At The End of The Page-
Perevious article–Next article
RELATED ARTICLES
MORE FROM AURTOR
POPULAR POST