सरकार ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से तत्काल कार्रवाई की अपील की है, ताकि विभिन्न राज्यों की सीमाओं पर आवश्यक वस्तुओं के साथ फंसे ट्रकों और अन्य मालवाहक वाहनों के आवागमन को सुगम बनाया जा सके।
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने आज वीडियो कॉफ्रेंस के जरिए राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के परिवहन मंत्रियों के साथ बैठक में यह बात कही।मंत्री गडकरी ने ट्रकों और मालवाहक वाहनों का आवागमन सुगम बनाने की आवश्यकता पर बल दिया, ताकि लॉकडाउन के दौरान लोगों को आवश्यक वस्तुओं की कमी न हो।
यह भी पढ़े;-दो करोड़ से अधिक लोगों को रोजगार मिला है,लॉकडाउन के दौरान मनरेगा के तहत- गृह मंत्रालय
मंत्री गडकरी ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मंत्रियों से ऐसे मामलों पर हस्तक्षेप करने और स्थानीय तथा जिला प्रशासन के जरिए समाधान तलाशने की अपील की।उन्होंने कहा कि ट्रक चालक और क्लीनर को सुरक्षित दूरी, मास्क पहनने और सेनेटाइजर के इस्तेमाल जैसे दिशा-निर्देशों का पालन करना चाहिए। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री गडकरी ने कहा कि मंत्रालय परिवहन संबंधी समस्याएं हल करने के लिए हेल्पलाइन शुरू करेगा।
आवश्यक वस्तुओं और चिकित्सा आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए 403 लाइफलाइन उड़ान
देशभर में आवश्यक वस्तुओं और चिकित्सा आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए 403 लाइफलाइन उड़ान संचालित की गई। नागरिक उड्डयन मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि कोविड-19 महामारी से लड़ाई में मदद के लिए लाइफलाइन उड़ान के जरिए देश के दूर दराज भागों को आवश्यक दवाएं और चिकित्सा उपकरण पहुंचाएं जा रहे हैं।
इन उड़ानें ने कल तक तीन लाख 97 हजार किलोमीटर तक उड़ान भरी है और 748 टन से अधिक आवश्यक वस्तुओं तथा दवाओं की आपूर्ति की। स्पाइस जेट, ब्लू डार्ट, इंडिगो और विस्तारा जैसी निजी एयर लाइंस वाणिज्यिक आधार का कार्गो फ्लाट्स उड़ा रही हैं।
यह भी पढ़े;- गृह मंत्रालय ने गैर हॉटस्पॉट क्षेत्रों में मॉल को छोडकर सभी दुकानों को खोलने की दी अनुमति
To Read More News, See At The End of The Page-
Perevious article–Next article
RELATED ARTICLES
MORE FROM AURTOR
POPULAR POST