तेलंगाना: एंटी एसपी सिद्दीपेट को एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने एक गैरकानूनी संपत्ति मामले में गिरफ्तार किया है। 10 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति जब्त। उन्हें आज एसीबी स्पेशल कोर्ट के समक्ष पेश किया गया जिसने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में चंचलगुड़ा जेल न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
एसीबी के छापेमारी के दौरान सोने के गहने, 5 लाख 33 हजार रुपये नकद, बैंक बैलेंस 6.37 लाख रुपये बरामद किये। साथ ही गोलकोंडा में एक विला, शंकरपल्ली में 14 प्लॉट, जहीराबाद, सिद्दीपेट और महबूबनगर में 20 एकड़ कृषि भूमि के दस्तावेज बरामद किये गये। अधिकारियों ने छापेमारी के दौरान 5 करोड़ रुपये आय से अधिक संपत्ति का ब्यौरा उजागर किया।मिली जानकारी के अनुसार अधिकारियों ने एक साथ सिद्दीपेट, हैदराबाद, महबूबनगर, जहीराबाद और शादनगर के अलावा अन्य जगहों पर छापेमारी की है.अधिकारियों ने बेनामी मकानों की भी तलाशियां ली है.
75 किलोमीटर है मारक क्षमता,गाइडेड मिसाइल सिस्टम पिनाका का https://t.co/tStUPKEOBO via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) December 20, 2019
धान खरीदी में लापरवाही, सहायक प्रबंधक और कम्प्यूटर ऑपरेटर निलंबित- https://t.co/YDh3T0jc7l via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) December 19, 2019