महासमुंद-जिले के 2 हैंडबाल खिलाड़ियों का चयन इंदौर मध्यप्रदेश में होने वाली 35वी राष्ट्रीय बालक सब जूनियर अंडर 15 में हुआ है.
महासमुंद जिला हैंडबॉल संघ के सचिव एवम एन आई एस कोच सैय्यद इमरान अली ने बताया कि विगत दिनों छ ग राज्य हैंडबॉल टीम के लिये चयन पक्रिया भिलाई में आयोजित किया गया था जिसमे पूरे प्रदेश से लगभग 130 हैंडबॉल खिलाड़ीयो ने अपना पंजीयन कराया था इस चयन प्रक्रिया में महासमुंद जिला के हैंडबॉल खिलाड़ीयो ने उत्कृष्ट खेल दिखाया जिसके आधार पर इनका चयन छग हैंडबॉल टीम में किया गया ये दोनो खिलाड़ी पहले कई राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग ले चुके हैं.
चयनित हैंडबॉल खिलाड़ी में महासमुंद जिला से आदित्य चंद्राकर पिता सुरेश चंद्राकर,उदय मंडल पिता सहदेव मंडल शामिल है जो महासमुंद जिले की ओर से छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे,राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता 1 नवंबर से 5 नवंबर तक इंदौर(मध्यप्रदेश) में आयोजित है. खिलाड़ियों के चयन पर जिला हैंडबाल संघ के सरंक्षक पूनम चंद्राकर (पूर्व राज्यमंत्री छः ग शासन) विनोद चंद्राकर (विधायक महासमुंद)आलोक चंद्राकर (जिलाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी महासमुंद)प्रदीप चंद्राकर अध्यक्ष (जिला हैंडबॉल संघ) रूपेश महिलांग,कपिल पेंदरिया, आशीष कुशवाहा,मनीष चंद्राकर, सागर,कौनेन,धनजंय,मोहित आदि ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.