आग हादसे के दौरान इमारत के ढहने से तीन दमकल कर्मियों की मौत

जम्‍मू शहर के गोले पुल्‍ली क्षेत्र में आग बुझाने के दौरान अग्निशमन के तीन कर्मचारियों की मौत हो गई तथा छह अन्‍य उस समय घायल हो गए जब आग बुझाने के दौरान इमारत ध्‍वस्‍त हो गई। इस इमारत के भूतल पर आरा मशीन थी और आग लगने के दौरान बहुत से लोग इसमें फंस गए थे। आग लगने की सूचना तड़के पौने बजे मिली तथा अग्निशमन दस्‍तों द्वारा आग पर काबू पाने के दौरान सुबह साढ़े पांच बजे इमारत ध्‍वस्‍त हो गई। पठानकोट से राष्‍ट्रीय आपदा मोचन बल के दस्‍तों के अलावा राज्‍य आपदा मोचन बल के कर्मचारी भी आग बुझाने में लगाए गए।घायलों को इलाज के के लिए अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है।

https;-देश के कारोबारियों को सरकार की ओर से पूरी मदद का दिया भरोसा पीएम मोदी ने

15 से 29 फरवरी तक फास्‍टैग किसी भी अधिकृत केंद्र से नि:शुल्‍क लिया जा सकता है

 

भारतीय राष्‍ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने इस महीने की पन्‍द्रह तारीख से 29 तारीख तक  फास्‍टैग की सौ रुपये की लागत नहीं लेने की घोषणा की है। प्राधिकरण के किसी भी  अधिकृत केन्‍द्र से वाहन के वैध पंजीकरण प्रमाण-पत्र दिखाने पर फास्‍टैग नि:शुल्‍क लिया जा सकता है।राष्‍ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के सभी शुल्‍क प्‍लाजा, सड़क परिवहन कार्यालय और जनसुविधा केन्‍द्र तथा परिवहन केन्‍द्रों और पेट्रोल पम्‍पों पर फास्‍टैग की सुविधा उपलब्‍ध रहेगी। इसके अलावा MyFASTag App, के जरिये या वेबसाइट www.ihmcl.com अथवा हेल्‍प लाईन 1033 पर कॉल करके यह सुविधा ली जा सकती है।

https;-अगली पीढ़ी के अंतरिक्ष यात्रियों को चन्‍द्रमा और मंगल ग्रह पर पहुंचाने की योजना है नासा की

To Read More News, See At The End of The Page-

Perevious article–Next article

RELATED ARTICLES

MORE FROM AURTOR

POPULAR POST