दूरसंचार नियामक (ट्राई )ने किसी दूसरे ऑपरेटर के नेटवर्क पर की जाने वाली कॉल पर छह पैसे प्रति मिनट का इंटरकनेक्ट शुल्क (आईयूसी) को 31 दिसंबर 2020 तक बढ़ा दिया है. ट्राई ने जारी एक बयान (Statement)में कहा कि आईयूसी एक साल के लिए और जारी रहेगा. मोबाइल उपभोक्ताओं (Consumers)को 31 दिसंबर 2020 तक आईयूसी शुल्क का भुगतान (payment)करना होगा. ट्राई ने कहा कि वायरलेस से वायरलेस घरेलू कॉल (Domestic call)के लिए 0.6 पैसा प्रति मिनट का टर्मिनेशन चार्ज 31 दिसंबर, 2020 तक जारी रहेगा.
इससे पहले दूरसंचार नियामक ने आईयूसी शुल्क को 1 अक्टूबर 2017 को घटाकर 6 पैसा प्रति मिनट कर दिया था. यह पहले 14 पैसे प्रति मिनट था. ट्राई ने इससे पहले कहा था कि 1 जनवरी 2020 से इंटरकनेक्ट शुल्क शून्य कर दिया जाएगा. ट्राई ने कहा कि अब एक जनवरी 2021 से वायरलेस से वायरलेस घरेलू कॉल के लिए टर्मिनेशन यूसेज चार्ज शून्य किया जाएगा.
26 दिसम्बर को वलयाकार सूर्य ग्रहण,देश के अन्य हिस्सों में यह आंशिक सूर्य ग्रहण के रूप में दिखेगा https://t.co/kORejGF16X via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) December 18, 2019