राष्ट्रीय आपदा कार्रवाई बल-एनडीआरएफ के महानिदेशक एस एन प्रधान ने कहा कि अम्फन तूफान से ओडिशा की तुलना में पश्चिम बंगाल अधिक प्रभावित हुआ है.उन्होंने नई दिल्ली में संवाददाताओं को बताया कि ओडिशा के तूफानग्रस्त क्षेत्रों में 24 से 48 घंटों में सामान्य स्थिति बहाल होने की संभावना है.उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल सचिव राजीव गाबा ने तूफान के बाद की स्थिति की समीक्षा के लिए राष्ट्रीय संकट प्रबंध समिति की बैठक की.बैठक में पश्चिम बंगाल और ओडिशा के मुख्य सचिव भी उपस्थित रहे.
महानिदेशक प्रधान ने कहा कि गृह मंत्रालय का दल संपत्ति के नुकसान का आकलन करने के लिए राज्यों का दौरा करेगा. उन्होंने कहा कि ओडिशा में स्थिति नियंत्रण में है.राज्य में मौसम सामान्य हो गया है और कुछ लोगों ने अपने घर लौटना शुरू कर दिया है.उन्होंने कहा कि कल तूफान के जमीन से टकराने के बाद एनडीआरएफ की टीम काम में जुट गई थी. ओडिशा में दोपहर को और पश्चिम बंगाल में शाम तक राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया था. उन्होंने कहा कि एनडीआरएफ की टीमें अब भी काम में जुटी हैं और जब तक राज्यों को जरूरत होगी सेवाएं उपलब्ध कराएंगी.
उन्होंने कहा कि एनडीआरएफ के दलों ने सड़कों से मलबा हटाने और जल्द से जल्द सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए रात भर काम किया.उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में लगभग पांच लाख लोगों को सुरक्षित निकाला गया जिन्हें शिविरों में रहने को कहा गया.ओडिशा से 2 लाख 37 हजार से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाला गया.
http;-ओडिशा व् पश्चिम बंगाल के चक्रवाती तूफान प्रभावित क्षेत्रों में बचाव एवं राहत कार्यों की समीक्षा
एनडीआरएफ के महानिदेशक प्रधान ने कहा कि तूफान के बारे में मौसम विभाग का अनुमान पूरी तरह सटीक था और इसके लिए एनडीआरएफ मौसम विभाग का आभारी है.मौसम विभाग से सही अनुमान की जानकारी मिलने से एनडीआरएफ को तूफानग्रस्त क्षेत्रों में जान-माल के नुकसान को न्यूनतम करने में मदद मिली.
मौसम विभाग के महानदेशक एम मोहपात्रा ने कहा कि सुपर साइक्लोन आज सुबह कमजोर होकर चक्रवाती तूफान में बदल गया.तूफान ने कल रात साढ़े ग्यारह बजे भारत-बांग्लादेश सीमा पार कर ली थी. तूफान कमजोर होकर गहरे दबाव के क्षेत्र में बदल गया है और बांग्लादेश पर केंद्रित है.बांग्लादेश में तूफान से कोई खतरा नहीं है, क्योंकि यह गहरे दबाव के क्षेत्र में बदल गया है।
मौसम विभाग ने कहा है कि अम्फन तूफान के कारण असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में आज ज्यादातर स्थानों पर हल्की से सामान्य वर्षा हो सकती है.कहीं-कहीं मूसलाधार बारिश होने की भी आशंका है.
मेघालय में भी अम्फन चक्रवात के कारण कई इलाकों के नदी-नालों में उफान, जलभराव तथा भारी बारिश का असर देखने को मिला है.पूर्वी खासी पहाडी जिले के सभी क्षेत्रों सहित पड़ोसी जिलों में भारी वर्षा हुई है.पोलो के आस-पास के क्षेत्रों में जलभराव और बाढ जैसे हालात बने हुए हैं.
संक्रमण के खतरे के बीच “रक्तवीर” रक्तदान कर मरीजों की बचा रहे है जान
हमसे जुड़े;-
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU