Home खास खबर अमरीकी सीनेट राष्‍ट्रपति ट्रंप के खिलाफ महाभियोग की कार्यवाही 21 जनवरी को...

अमरीकी सीनेट राष्‍ट्रपति ट्रंप के खिलाफ महाभियोग की कार्यवाही 21 जनवरी को शुरू करेगी

अमरीका के एक जाने-माने रिपब्लिकन सीनेटर ने कहा है कि प्रतिनिधि सभा द्वारा पिछले महीने राष्‍ट्रपति डॉनल्‍ड ट्रंप के खिलाफ महाभियोग की कार्यवाही शुरू किये जाने के बाद अब अमरीकी सीनेट 21 जनवरी से अपनी कार्यवाही शुरू कर देगी। कई सप्‍ताह तक कार्यवाही रोके रखने के बाद प्रतिनिधि सभा की अध्‍यक्ष नैनसी पेलोसी महाभियोग के मामले को इस सप्‍ताह ऊपरी सदन सीनेट को भेजने वाली हैं।

हालांकि एक सौ सदस्‍यों वाली सीनेट में रिपब्लिकन पार्टी को बहुमत प्राप्‍त है, और ऐसा समझा जाता है कि महाभियोग प्रस्‍ताव सीनेट में पारित नहीं हो सकेगा। महाभियोग मामला पेश किये जाने के बाद सीनेट सुनवाई की तारीख तय करने में कुछ दिन लगा सकती है। सुनवाई के नियम तय करने में भी सीनेट को प्रस्‍ताव पारित करना होगा।

अमरीका की 435 सदस्‍यों वाली प्रतिनिधि सभा में डेमोक्रेटिक पार्टी को बहुमत प्राप्‍त है। पिछले महीने सदन में राजनीतिक प्रतिद्वंदी के खिलाफ कार्यवाही के लिए यूक्रेन पर दबाव डालने के मामले में राष्‍ट्रपति ट्रंप पर आरोप लगाये थे। अमरीकी संसद के ऊपरी सदन में सत्‍तारूढ़ रिपब्लिकन पार्टी का बहुमत है। राष्‍ट्रपति को पद से हटाने के लिए उनके खिलाफ महाभियोग प्रस्‍ताव को सदन की मंजूरी मिलना जरूरी होगा।